Jharkhand News: African swine fever से सूअरों की मौत पर प्रशासन सतर्क, बाजार में सूअर मांस प्रतिबंधित

Jharkhand News : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के कांकीडीह गांव में पशुपालकों के 73 सूअरों की मौत संदिग्ध अफ्रीकी स्वाइन फीवर के कारण पिछले 7-8 दिनों में हो चुकी है. कांकीडीह गांव पहुंचे थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने मुखिया दीपक मुदी से मामले की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2022 5:16 AM

Jharkhand News : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के कांकीडीह गांव में पशुपालकों के 73 सूअरों की मौत संदिग्ध अफ्रीकी स्वाइन फीवर के कारण पिछले 7-8 दिनों में हो चुकी है. जानकारी पर गुरुवार शाम को कांकीडीह गांव पहुंचे थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने मुखिया दीपक मुदी के साथ गांव का भ्रमण कर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया बीडीओ के निर्देश पर शुक्रवार को कांकीडीह मोड़ पर होने वाली साप्ताहिक हाट में सूअरों के मांस बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

थाना प्रभारी ने मुखिया दीपक कोड़ा मुदी एवं समाजसेवी महेश्वर बेसरा के साथ ही कई ग्रामीणों से बात की. जिसमें बताया गया कि कांकीडीह गांव में बुद्धेश्वर हेम्ब्रम के 11, सुभान हांसदा 25, शांतिराम टुडू 15, देवेंद्र टुडू 15, सुखलाल बेसरा के 7 सूअरों की मौत बीमारी के कारण पिछले एक सप्ताह के दौरान हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में और भी कुछ लोगों के सूअर मरने की खबर है. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि गांववाले मरे हुए सूअरों को जहां-तहां दफना रहे थे, जिसे सुरक्षित जगहों पर दफनाने का निर्देश दिया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया बीडीओ के निर्देश पर शुक्रवार को कांकीडीह मोड़ पर होने वाली साप्ताहिक हाट में सूअरों के बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सूअर बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए दंडाधिकारी के रूप में सहायक अभियंता संतोष कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो हाथ में संबंधित थाना के साथ मिलकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करेंगे. स्थानीय लोगों के अनुसार, हाट में कांकीडीह के अलावे जमशेदपुर से भी कई लोग सूअर लाकर उसका मांस बेचते हैं, जो अब अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा. इसके अलावा पटमदा बाजार साप्ताहिक हाट, बेलटांड़ चौक, गोबरघुसी हॉट, मिर्जाडीह, भादुड़ीह, भूला मोड़, बोड़ाम बाजार, डीमुडीह मोड, लायलम आदि हाट बाजारों में भी सूअर मांस बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version