PM CARES Fund: Kartik Aaryan से लेकर Badshah तक, इन सेलेब्स ने बढ़ाया मदद का हाथ
Rapper Badshah : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली, कार्तिक आर्यन समेत अन्य लोगों ने जानलेवा कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न कोषों में दान देने का सोमवार को संकल्प लिया.
मुंबई : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली, कार्तिक आर्यन समेत अन्य लोगों ने जानलेवा कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न कोषों में दान देने का सोमवार को संकल्प लिया. अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर बताया कि दंपति महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम केयर्स) में दान देगा.
उन्होंने कहा, “विराट और मैंने पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान देने का निर्णय किया है. कई लोगों की परेशानियों को देखकर हमें दुख होता है और हमें उम्मीद है कि हमारा योगदान किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों की तकलीफों को कम करने में मदद करेगा.”
Virat and I are pledging our support towards PM-CARES Fund & the Chief Minister's Relief Fund (Maharashtra). Our hearts are breaking looking at the suffering of so many & we hope our contribution, in some way, helps easing the pain of our fellow citizens #IndiaFightsCorona
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 30, 2020
आर्यन ने कहा कि वक्त की जरूरत है कि लोग एक राष्ट्र के तौर पर साथ आएं. उन्होंने कहा, “मैं जो भी हूं और जो भी पैसा मैंने कमाया है, वह सिर्फ भारत के लोगों की वजह से कमाया है और हमारे लिए, मैं पीएम केयर्स में एक करोड़ रुपये का योगदान दे रहा हूं. मैं अपने साथी भारतीयों से अनुरोध करता हूं कि वह जितनी संभव हो उतनी मदद करें.”
It is the absolute need of the hour to rise together as a Nation.
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 30, 2020
Whatever I am, whatever money I’ve earned, is only because of the people of India; and for us I am contributing Rs. 1 crore to the PM-CARES Fund.
I URGE all my fellow Indians also to help as much as possible 🙏🏻 https://t.co/AzTT3lWHtr
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने पीएम केयर्स में 21 लाख रुपये देने का संकल्प लिया. इससे पहले शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.
सिंगर और रैपर बादशाह ने भी पीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए देने की बात कही है. हालांकि, उन्होंने इसे अपना छोटा सा योगदान बताया है और लिखा है कि हम साथ मिलकर इसपर जीत पा सकते हैं. मशहूर फैशन डिजायनर सब्यसाची भी 1.5 करोड़ दान की घोषणा कर चुके हैं जिसमें से 1 करोड़ पीएम रिलीफ फंड में और 50 लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड, पश्चिम बंगाल में देने की बात कही है.
उनके अलावा अभिनेता वरूण धवन, सोनम कपूर, राजकुमार राव, ऋतिक रोशन, कपिल शर्मा, फिल्म निर्माता करण जौहर, भूषण कुमार, दक्षिण के अभिनेता महेश बाबू समेत कई हस्तियां दान देने के लिए आगे आई हैं.
गौरतलब है कि देश में COVID-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1,017 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 942 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 99 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति यहां से चला गया है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा आठ मौत हुई है.