Jharkhand News: रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी और भाजपा नेता राजीव जायसवाल को मिली सजा की चर्चा पूरे विधानसभा क्षेत्र में है. राजनीतिक गलियारों से लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर लोग विधायक की सजा पर टिका-टिप्पणी करते दिखे. इनके समर्थक विधायक को सजा होने पर विश्वास ही नहीं कर रहे थे. वहीं, कार्यकर्ता और समर्थकों के चेहरे में मायूसी छायी रही. विधायक समेत 13 लोगों को सजा होने के बाद एक बार फिर से गोला का आईपीएल गोलीकांड चर्चित हो उठा है.
कांग्रेस पार्टी का उत्तराधिकारी कौन?
अब क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का उत्तराधिकारी कौन होगा क्योंकि विधायक को सजा होने के बाद यह तो निश्चित हो गया है कि रामगढ़ विधानसभा में चुनाव होना तय है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी का निर्णय क्या होगा और पार्टी के आलाकमान किस पर दांव लगायेंगे इसकी भी दिनभर चर्चा होती रही. हालांकि, चर्चा यह भी हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी विधायक के परिवार में से किसी को विधानसभा का प्रत्याशी बना सकती है या फिर किसी नये चेहरे को यहां उम्मीदवार के रूप में ला सकती है.
क्या है मामला
गोला प्रखंड के टोनागातू में इनलैंड पावर प्लांट अवस्थित है. जहां बिजली उत्पादन किया जाता है. प्लांट निर्माण के समय कई ग्रामीण यहां विस्थापित हुए थे. इन विस्थापितों को प्लांट प्रबंधन द्वारा नौकरी, मुआवजा और रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था. प्रबंधन कुछ लोगों को नौकरी भी दी थी, लेकिन ग्रामीणों को पर्याप्त सुविधा और रोजगार नहीं दिये जाने पर नागरिक चेतना मंच के बैनर तले तत्कालीन पार्षद ममता देवी एवं राजीव जायसवाल के नेतृत्व में 29 अगस्त, 2016 को यहां व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस बीच अचानक यहां पुलिस और आंदोलन कर रहे लोगों के बीच पथराव के बाद झड़प हुई. देखते ही देखते यह पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
Also Read: Prabhat Khabar Special: IPL आंदोलन से सुर्खियों में आयी थी ममता देवी, आईपीएल गोलीकांड ने ही डूबोया
फायरिंग में दो लोगों की मौत, 43 हुए थे घायल
पुलिस द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गयी. जिसमें दशरथ नायक (50 वर्ष) एवं रामलखन महतो उर्फ फुतू महतो (40 वर्ष) की मौत हो गयी थी. वहीं, 43 लोग घायल हुए थे. जिसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जवान और ग्रामीण शामिल थे. दो ग्रामीणों की मौत के बाद आक्रोशितों ने गोला के तत्कालीन सीओ के वाहन को जला दिया था. पूरी घटना को लेकर गोला और रजरप्पा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया था.
रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, रजरप्पा, रामगढ़.