Jharkhand News: पत्नी की गला रेतने के बाद मां को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

Jharkhand News, Koderma News, Murder in Markachcho, Jharkhand Crime, Koderma Crime: झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिला के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित राजारायडीह गांव में पैसों के विवाद में एक बेटे ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतने के बाद मां को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. जानकारी के अनुसार, मृतका चंदवा देवी (60) चार दिन पूर्व ही कोलकाता में नौकरी कर रहे बड़े बेटे सचनदेव दास से मिलकर लौटी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 12:43 PM

Jharkhand News, Murder in Markachcho: मरकच्चो (मुन्ना सिंह) : झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिला के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित राजारायडीह गांव में पैसों के विवाद में एक बेटे ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतने के बाद मां को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. जानकारी के अनुसार, मृतका चंदवा देवी (60) चार दिन पूर्व ही कोलकाता में नौकरी कर रहे बड़े बेटे सचनदेव दास से मिलकर लौटी थी.

मां के साथ छोटा बेटा पवनदेव दास भी लौटा था. लॉकडाउन के दौरान महीनों से आर्थिक तंगी से जूझ रही मां को घरेलू खर्च व बाजार का कर्ज चुकाने के लिए बड़े बेटे सचनदेव ने कोलकाता से लौटते समय मां को 60 हजार रुपये दिये थे. पवनदेव की उसी पैसे पर नजर थी.

वह सुबह-शाम मां से पैसे की मांग करता. इस पर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. मां ने उसे समझाने की भी कोशिश की थी कि बाजार का कर्ज और दुकानदारों का बकाया चुकाने के बाद जो पैसे बचेंगे, उसे भी वह दे देगी. पवनदेव इसके लिए तैयार नहीं था. मां को डराने के लिए रात में उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की.

Also Read: शहर में आये दो हाथी, लोगों ने फोटो लेना शुरू किया, तो पहुंच गये लोहरदगा सदर थाना और वहां से कूच कर गये जंगल की ओर

गुरुवार (20 अगस्त, 2020) को सुबह छह बजे पवनदेव शराब के नशे में धुत होकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. पत्नी की गर्दन पर उसने चाकू से वार कर दिया. पत्नी घायल होकर गिर गयी, तो चाकू फेंककर सामने ही रखे रॉड से मां चंदवा देवी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. चंदवा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

Jharkhand news: पत्नी की गला रेतने के बाद मां को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला 2

सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैद्य ने आरोपी पवनदेव दास को गिरफ्तार कर लिया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा भेज दिया. आरोपी पवनदेव की पत्नी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया. बेटे के द्वारा अपनी मां की हत्या कर देने का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Also Read: झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी, हेमंत सोरेन की सरकार ने तैयार किया स्थायीकरण व वेतनमान सेवा नियमावली का प्रस्ताव

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version