मुफ्त बिजली के लिए सपा ने शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन, आज जनता से भरवाया जा रहा फॉर्म

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी वादे किए गए है. अखिलेश यादव ने जहां सरकार बनने पर यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया था. ऐसे में अब कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस ओर डाटा तैयार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2022 6:45 PM

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर तमाम नेता आम जनता से कई तरह के वादे कर रहे हैं. इस कड़ी में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त सरकार बनने के बाद यूपी के जनता को दिए जाने की घोषणा की है. इसके लिए सपा कार्यकर्ताओं को आदेश भी दिया है कि वे घर-घर जाकर डिजिटल कैंपेन के जरिये लोगों का डाटा बैंक तैयार करे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा के साथ कार्यकर्ताओं से सर्वे पूरा कर लोगों की जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया है. इसके लिए सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी कमर कसते हुए वाराणासी की सड़कों पर उतरकर लोगों तक पहुचने की कोशिश कर रहे हैं.

मुफ्त बिजली के लिए सपा ने शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन, आज जनता से भरवाया जा रहा फॉर्म 2
Also Read: UP Chunav 2022: यूपी के इस विधानसभा सीट की अजब है कहानी, आज तक नहीं मिला क्षेत्र का विधायक

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सपा कार्यकर्ता लोगों के घर-घर पहुंच रहे हैं. 300 यूनिट बिजली फ्री देने के सपा के वादे के बारे की जानकारी देते हुए उनका नाम कनेक्शन नंबर मोबाइल नंबर जुटा रहे हैं. बीजेपी ने डिजिटल डाटा बैंक अन्य सभी पार्टियों की तुलना में ज्यादा तेजी से जुटाए है. जिसकी वजह से बीजेपी के पास आगामी चुनाव से पहले ही अलग-अलग तरीके से सिर्फ बनारस में 7 लाख से ज्यादा घरों का डाटा बैंक तैयार हो चुका है, जो अब उनके काम आ रहा है.

Also Read: UP Chunav 2022: AIMIM ने तीसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर सबको चौंकाया, यूपी जीतने के लिए ओवैसी का अलग प्लान

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version