Kashi Vishwanath Corridor: लोकार्पण के बाद प्रसाद लेकर 8 लाख घरों तक पहुंचेगी BJP, 40 हजार हाथ बना रहे लड्डू!
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बीजेपी कार्यकर्ता हर घर पर हाथों में लड्डू लेकर दस्तक देंगे. बीजेपी ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है.
Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बीजेपी कार्यकर्ता हर घर पर हाथों में लड्डू लेकर दस्तक देंगे. बीजेपी ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है. आमजन को प्रसाद देने के साथ ही वे विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आशीर्वाद मांगेंगे. घर-घर प्रसाद वितरण के लिए 20 हजार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यानी 40 हजार हाथ वर्तमान में लड्डू बनाने में जुटे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद 8 लाख घरों में बांटने वाले प्रसाद बेसन के लड्डू वाराणसी शहर के 14 स्थानों पर बन रहे हैं. 13 तारीख को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के के वक्त बाबा विश्वनाथ को लड्डुओं का भोग प्रधानमंत्री लगाएंगे. इसके बाद प्रसाद घर-घर वितरण के लिए 20 हजार कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह प्रसाद मंदिर से सीधे आठों विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाएगा. वहां से मंडलों बूथों तक पहुंचाया जाएगा. प्रसाद वितरण के लिए 3361 केंद्र बने हैं. हर टोली 50-50 घरों में प्रसाद बांटेगी. साथ ही, विश्वनाथ मंदिर के इतिहास से जुड़ी पुस्तिका व कैलेंडर भी दिया जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ता पीएम और सीएम के लिए आशीर्वाद भी मांगेंगे. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को भव्य बनाने के लिए भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. एक महीने तक ये सभी कार्यक्रम काशी में होंगे. आठ लाख घरों में महाप्रसाद वितरण भी इसी का हिस्सा है.
रिपोर्ट : विपिन सिंह