10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandakini के बाद हेलन कर रहीं कमबैक, इस प्रोजेक्ट में आएंगी नजर, जानें लेटेस्ट अपडेट

हेलन वेब शो ब्राउन में अहम भूमिका निभा रही हैं. हेलन ने इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है. इस सीरीज में करिश्मा कपूर भी अहम किरदार निभा रही है.

Helen comeback: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेलन (Helen) बीते कई सालों से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अब उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्ट्रेस जल्द ही वेब शो ‘ब्राउन’ में नजर आने वाली है. हेलन ने इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है. इस सीरीज में करिश्मा कपूर भी अहम किरदार निभा रही है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस प्रोजेक्ट का एक पोस्टर शेयर किया था.

दिग्गज अभिनेत्री हेलन 10 सालों के बाद वापसी कर रही है. आखिरी बार वो फिल्म हीरोइन में नजर आई थी, जिसमें करीना कपूर लीड एक्ट्रेस थी. वहीं, ईटाइम्स के अनुसार, हेलन वेब शो ब्राउन में अहम भूमिका निभा रही हैं. अभिनय देव के ये सीरीज अभीक बरुआ की पुस्तक सिटी ऑफ़ डेथ पर आधारित है.

वहीं, करिश्मा कपूर ने तीन पहले इस सीरीज को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. उन्होंने दो तसीवरें शेयर कर लिखा था, नई शुरुआत के लिए. इसपर उनकी बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर ने कमेंट किया था. उन्होंने लिखा था, आप बेस्ट है. सोनम कपूर और संजय कपूर ने लिखा था, ऑल द बेस्ट. सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने लिखा था, गुड लक.

हेलन के साथ सोनी राजदान ने कुछ समय पहले एक तसवीर शेयर की थी. तसवीर में दोनों किसी रेस्तरां में बैठी नजर आई थी. हेलन ग्रीन फ्लोरल सूट में काफी खूबसूरत लगी थी तो सोनी ने व्हाइट फ्लोरल शर्ट में काफी स्टनिंग लगी थी. वहीं, बता दें कि हाल ही में चर्चित फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन मंदाकिनी ने अपने कमैबक का ऐलान किया है. वो अपने बेटे के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली है.

Also Read: करिश्मा कपूर पर गिरा आलिया भट्ट का कलीरा तो फैंस देने लगे बधाई, कमेंट में बोले- अब अगला नंबर आपका

करिश्मा कपूर की बात करें तो वो आखिरी बार वेब शो ‘मेंटलहुड’ में नजर आई थी. इसमें एक्ट्रेस के साथ डिनो मोरिया, संजय सूरी थी. इसके अलावा एक्ट्रेस कभी-कभी किसी रियलिटी शो में बतौर गेस्ट या किसी फंक्शन में उनकी झलक दिख जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें