Jharkhand Crime News: अमन साहू के दो गुर्गे को हजारीबाग की पुलिस ने हथियार और नगद के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी शहर के एक बड़े व्यवसायी की हत्या करने के इरादे से शहर आया था. एसपी मनोज रतन चौथे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर दोनों आरोपियों को शहर के कनहरी रोड से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई असलहे बरामद
गिरफ्तार आरोपियों में छतीसगढ़ के रायगढ़ थाना अंतर्गत धरमजयगढ़ के बेबी कॉलोनी निवासी नीतीश शील उर्फ मेजर सिंह पिता मितायी सिंह और पलामू के वार्ड नंबर 8 स्थित साउथ बारलोटा निवासी अभिनव तिवारी उर्फ सुशांत तिवारी पिता अभिमन्यु धर तिवारी है. इन आरोपियों के पास पुलिस ने नाइन एमएम का एक पिस्टल, पांच कारतूस, एक मैंगजीन, 7.62 एमएम का छह कारतूस, नगद 57300 रुपये, एक बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. दोनों आरोपियों पर कोर्रा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार दोनों आरोपी है शार्प शूटर
कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपी शार्प शूटर है. दोनों हजारीबाग शहर के एक बड़े व्यवसायी की हत्या करने की योजना से पहुंचे थे. एसपी के निर्देश पर कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो एवं तकनीक शाखा के पदाधिकारी ने छापामारी कर कनहरी रोड से दोनों को गिरफ्तार किया है.
Also Read: Jharkhand Crime News: पलामू में JMM नेता को धमकी देने के आरोप में अमन साहू के दो गुर्गे गिरफ्तार
लेवी वसूली कर दहशत फैलाने की थी योजना
गैंगस्टर अमन साहू के दोनों गुर्गे की हजारीबाग शहरी क्षेत्र में व्यवसायी से लेवी वसूलने और दहशत फैलाने की योजना थी. इसका खुलासा पुलिस के समक्ष पकड़े गये दोनों शूटरों ने किया है. पुलिस दोनों आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गयी है.
रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग.