Ram Mandir : प्रदेश भाजपा विधायकों का अयोध्या दौरा हुआ रद्द …
फरवरी महीने में ही अधिकतर संस्थानों का सामूहिक दर्शन कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के भाजपा नेताओं को फिलहाल अयोध्या दर्शन के लिए नहीं जाने की अपील की थी.
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के विधायकों का आगामी 10 फरवरी को होने वाला अयोध्या दौरा रद्द कर दिया गया है. दिल्ली स्थित केंद्रीय मुख्यालय से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari) को फोन करके यह दौरा फिलहाल टालने को कहा गया था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. बंगाल भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को इस फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के भाजपा नेताओं से फिलहाल अयोध्या नहीं जाने को कहा है, क्योंकि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भारी संख्या में लोग अयोध्या मंदिर में उमड़ रहे हैं.
10 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर जानेवाले थे भाजपा विधायक
रोज ही करीब तीन से चार लाख लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी समूह में रामलला दर्शन के लिए जा रहे हैं और फरवरी महीने में ही अधिकतर संस्थानों का सामूहिक दर्शन कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के भाजपा नेताओं को फिलहाल अयोध्या दर्शन के लिए नहीं जाने की अपील की थी.
Also Read: WB : राहुल गांधी के बारे में ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ दर्ज की शिकायत
पीएम मोदी के निर्देश पर नहीं जा रहे है भाजपा विधायक
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल के सभी विधायकों को अयोध्या दर्शन के लिए वह ले जाने वाले थे, लेकिन फिलहाल पीएम मोदी के निर्देश पर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही पार्टी की ओर से हरी झंडी मिलेगी, वह अपने विधायकों को लेकर अयोध्या रवाना हो जायेंगे. माना जा रहा है कि जब तक जनता का दबाव कम नहीं होगा तब तक बीजेपी नेतृत्व अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को अयोध्या में पैर रखने की इजाजत नहीं देगा.
Also Read: ‘राम नहीं आ रहे…’ राम मंदिर को लेकर तेज प्रताप यादव ने फिर दिया बयान, कल्कि अवतार का भी किया जिक्र