राहुल रॉय अब करेंगे ‘स्ट्रोक’ फ़िल्म में एक्टिंग…निजी जिंदगी से प्रेरित होगा किरदार

after suffering brain stroke rahul roy play role of stroke victim in his next movie latest update bud : अभिनेता राहुल रॉय को बीते दिनों करगिल में एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हो गया था जिसके बाद उन्हें मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फ़िल्म निर्देशक और राहुल के दोस्त नितिन कुमार गुप्ता की अब राहुल को लेकर 'स्ट्रोक' नाम की फ़िल्म बनाने वाले हैं.

By कोरी | December 9, 2020 6:52 PM

अभिनेता राहुल रॉय को बीते दिनों करगिल में एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हो गया था जिसके बाद उन्हें मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फ़िल्म निर्देशक और राहुल के दोस्त नितिन कुमार गुप्ता की अब राहुल को लेकर ‘स्ट्रोक’ नाम की फ़िल्म बनाने वाले हैं.

नितिन कहते हैं कि दूसरे निर्माता अब राहुल के साथ काम करने को लेकर शायद झिझके लेकिन मैंने राहुल के साथ एक और फ़िल्म की भी योजना बना ली है. फ़िल्म का नाम स्ट्रोक होगा. जो फरवरी में शूटिंग फ्लोर पर जाएगी. यह फ़िल्म एक मर्डर मिस्ट्री होगी. जिसमें राहुल अहम भूमिका में होंगे. उनका किरदार मर्डर होते देख लेता है लेकिन वह किसी को बता नहीं पाता है क्योंकि उसे स्ट्रोक हुआ है. फ़िल्म की कहानी राहुल की असल जिंदगी और फिक्शन का मिला जुला रूप होगी.

नितिन की मानें तो राहुल रॉय को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. वह बीते सोमवार को राहुल से मिलने अस्पताल भी गए थे जहां वह स्वस्थ थे. राहुल ने उनसे फ़िल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने की भी बात कहीं. नितिन ने ये भी बताया कि राहुल की स्पीच थेरेपी पर काम किया जाएगा.राहुल को कुछ शब्दों को बोलने में अभी भी परेशानी है. जिसकी वजह से थेरेपिस्ट हर दिन राहुल के घर जाकर उन्हें प्रैक्टिस करवाएंगे.

Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert : रमोना की इस सच्‍चाई से चौंका लूथरा परिवार, क्‍या होगा प्रीता का अगला कदम

गौरतलब है कि राहुल रॉय की 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म स्योनी के निर्देशक नितिन ही हैं. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल रॉय की हालात में सुधार आ रहा है. उनकी तबीयत पहले से काफी ठीक बताई जा रही है. राहुल के दोस्‍त और प्रोड्यूसर अश्विनी कुमार ने बताया कि राहुल जल्‍द ही ठीक हो जाएंगे.

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version