18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीतकार बप्पी लाहिड़ी की मौत के बाद किसे मिलेगा उनका सोना? क्या होगा Bappi Lahiri के गहनों का,जानें यहां

बप्पी लाहिड़ी के एक मित्र ने बताया, वो सोने के साथ एक बहुत गहरा, व्यक्तिगत संबंध शेयर करते थे. यह सिर्फ एक आभूषण नहीं था. यह उनका सिग्नेचर लुक बन गया था.

Who gets Bappi Lahiri’s gold: दिग्गज गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का सोने से प्यार साफ झलकता था. बप्पी अपने गानों के साथ- साथ अपने इस यूनिक स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे. हर फंक्शन हर इवेंट में बप्पी दा सोने के गहनों से सज-धजकर ही आते थे. एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने बताया था कि सोना उनके लिए लकी है. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि उनके निधन के बाद इतना सारा सोना आख‍िर किसे मिलेगा.

बप्पी लाहिड़ी अपने सोने की सफाई खुद करते थे और उन्हें बहुत सहेज कर रखते थे. इंड‍िया टुडे ने बप्पी लाह‍िड़ी के करीबी सूत्र के हवाले से बताया बप्पी दा अपने सोने को बहुत सुरक्ष‍ित रखते थे और उन्हें प्रोटेक्ट‍िव केस में संरक्षित रखते थे. यहां तक कि वो खुद साफ-सफाई करते थे.

बप्पी लाहिड़ी का सोने से आध्यात्मिक संबंध था

बप्पी लाहिड़ी के एक मित्र ने बताया, वो सोने के साथ एक बहुत गहरा, व्यक्तिगत संबंध शेयर करते थे. यह सिर्फ एक आभूषण नहीं था. यह उनका सिग्नेचर लुक बन गया था. उन्हें खुशी थी इसके साथ उन्होंने अपना एक अलग आइकॉन‍िक लुक बनाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बप्पी दा रॉयल्टी की कमाई से सोने खरीदते थे. सोने के साथ उनका संबंध लगभग आध्यात्मिक था.

Also Read: पार्ले श्मशान घाट में आज 10 बजे होगा बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार, US से परिवार संग मुंबई लौटा बेटा

बप्पी दा के गहने परिवार की विरासत का हिस्सा होंगे

तो इन सोने के गहनों का क्या होगा? सूत्रों की माने तो बप्पी दा ने वर्षों से जंजीरें, पेंडेंट, अंगूठियां, कंगन, गणेश की मूर्तियां, हीरे से जड़े आकर्षक कंगन, यहां तक कि सोने के फ्रेम और सोने के कफ़लिंक जमा किए है. ये सभी ट्रांसपेरेंट केसेज और बक्से में है जो लॉक्ड अलमारी और अलमारी के अंदर रखे गए है और परिवार की विरासत का हिस्सा है.

बप्पी दा के बच्चे, बप्पा और रेमा ने लिया ये फैसला

परिवार के एक दोस्त ने खुलासा किया कि बप्पी दा के बच्चे, बप्पा और रेमा, अपने पिता के सोनों को संरक्ष‍ित रखने का फैसला लिया है. उनके ब्च्चों ने प्यार से अपने पिता की विरासत को हमेशा ऐसे ही रखने का योजना बना रहे है. सूत्र के मुताबिक, जो वह रोजाना पहनते थे जैसे कि जंजीर और अंगूठियां उसे अलग डिब्बे में रखा गया है. उन्हें फैंस द्वारा मिले गए सोने के गिफ्ट्स को भी अब विरासत के तौर पर संरक्षित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें