Photos : पंचायत बोर्ड गठन के बाद सीपीएम और भाजपा ने उत्साह के साथ निकला विजय जुलूस

पूर्व बर्दवान जिले के रायना एक ब्लॉक के पलाशन ग्राम पंचायत इस बार सीपीआईएम ने जीत दर्ज की है. गुरुवार को सीपीआईएम द्वारा पंचायत का गठन किया गया. इस दौरान सीपीआईएम के प्रधान तथा उप प्रधान बने.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2023 4:44 PM
undefined
Photos : पंचायत बोर्ड गठन के बाद सीपीएम और भाजपा ने उत्साह के साथ निकला विजय जुलूस 7

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार ब्लॉक के अगार गाड़िया ग्राम पंचायत पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. गुरुवार को पंचायत के बोर्ड का गठन किया गया. उक्त ग्राम पंचायत के भाजपा समर्थित प्रधान बने सुकुमार हासदा तथा उप प्रधान सुबल बागदी को सर्वसम्मति से बनाया गया.

Photos : पंचायत बोर्ड गठन के बाद सीपीएम और भाजपा ने उत्साह के साथ निकला विजय जुलूस 8

विपक्ष में तृणमूल के सदस्य बैठेंगे. पंचायत गठन और प्रधान उप प्रधान बनने के बाद भाजपा द्वारा एक विजय जुलूस निकाला गया. गाजे बाजे के साथ गुलाबी अबीर और गुलाल उड़ाते हुए विजय जुलूस निकला.

Photos : पंचायत बोर्ड गठन के बाद सीपीएम और भाजपा ने उत्साह के साथ निकला विजय जुलूस 9

पूर्व बर्दवान जिले के रायना एक ब्लॉक के पलाशन ग्राम पंचायत इस बार सीपीआईएम ने जीत दर्ज की है. सीपीआईएम द्वारा पंचायत का गठन किया गया. इस दौरान सीपीआईएम के प्रधान तथा उप प्रधान बने. ग्राम पंचायत के दस सीट सीपीआईएम के दखल में तथा आठ सीट तृणमूल के दखल में है.

Photos : पंचायत बोर्ड गठन के बाद सीपीएम और भाजपा ने उत्साह के साथ निकला विजय जुलूस 10

आज सीपीआईएम द्वारा पंचायत गठन और शपथ ग्रहण के बाद इलाके में गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया.उक्त पंचायत की प्रधान कॉमरेड मोनिका कांगर और कॉमरेड टीना मलिक को उपप्रधान चुना गया.

Photos : पंचायत बोर्ड गठन के बाद सीपीएम और भाजपा ने उत्साह के साथ निकला विजय जुलूस 11

उल्लेख किया गया है कि मतगणना केंद्र पर तृणमूल, बीडीओ और पुलिस बल की तीव्र हिंसा का विरोध करके सीपीआई (एम) उम्मीदवारों ने दस सीटें जीतीं थी. तृणमूल बोर्ड के गठन में बाधा उत्पन्न करने की साजिश में सक्रिय थी.

Photos : पंचायत बोर्ड गठन के बाद सीपीएम और भाजपा ने उत्साह के साथ निकला विजय जुलूस 12

लेकिन आज पंचायत गठन के प्रति लोगों के जोश को देखते हुए किसी ने भी पास जाने की हिम्मत नहीं की. प्रधान मोनिका ने कहा की क्षेत्र के लोगों का विकाश ही उनका लक्ष्य है.

Exit mobile version