हजारीबाग : हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार स्थित मल्हार टोली मोहल्ले में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया. प्रीमियम बर्फ फैक्ट्री में रखा सिलिंडर फट गया जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सिलिंडर फटने से आस-पास के इलाके में अमोनियम नाइट्रेट गैस का रिसाव शुरू हो गया. जिससे इलाके में रहने वाले लोग घरों को छोड़कर सड़कों पर आ गए है. अबतक 25 से अधिक लोग गैस रिसाव की चपेट में आकर बेहोश हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ग्वालटोली समेत अासपास के 500 से अधिक घरों के लोग बाहर निकल गये. गैस रिसाव का फैलाव मिशन हॉस्पिटल से सरदार चौक तक हो गया.
अस्पताल के बाहर थी भारी भीड़ : रात 10 बजे सदर अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग चुकी थी. घायलों को एंबुलेंस समेत बाइक से लोग ला रहे थे. यह सिलसिला देर रात तक जारी था. इधर, स्थिति को देख सिविल सर्जन खुद एंबुलेंस में लगे अॉक्सीजन सिरिंडर को वार्डों में भेज रहे थे. इस बीच मेहंदी नामक युवक पीड़ित लोगों को बचाने गया था, लेकिन व खुद बेहोश हो गया था.
घायलों के नाम: किरण देवी, नेहा कुमारी, रतन देवी, अदिति कुमारी, चंदन सिंह, सौरभ, शाहिल खान समेत दर्जनों लोग शामिल थे.