निर्मली (सुपौल) : नगर पंचायत के वार्ड नंबर-12 स्थित पब्लिक रेस्ट हॉउस में बने कोविड केयर सेंटर की स्थिति काफी दयनीय है. यहां विगत दिनों लगातार हुई बारिश के कारण परिसर में घुटने भर जलजमाव समस्या बनी हुई है. यहां डॉक्टर और नर्स को भी मुख्य सड़क से अंदर कमरे तक जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मंगलवार को कोविड केयर सेंटर में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जो कहीं से भी कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था के हिसाब से सही नहीं दिख रहा था. कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक डॉ अमरेंद्र कुमार ठेले पर बैठ कर कोविड केयर सेंटर के परिसर होकर घुटने भर पानी में जा रहे थे.
चिकित्सक डॉ कुमार से जब पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि विगत दो-तीन दिनों से परिसर में घुटने भर से अधिक पानी है. ऐसी स्थिति में किस प्रकार अंदर जाएं. उन्होंने बताया कि नर्स को भी अंदर जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हम लोग ठेले पर ही परिसर में जमा पानी को पार कर अंदर जाते हैं.
उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर में फिलहाल दो मरीज हैं. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच कोविड केयर सेंटर की ऐसी दुर्दशा कहीं से भी अनुकूल नहीं दिखाई देती और आलाधिकारियों को इस मसले पर गंभीरता के साथ निर्णय लेने की जरूरत है.
मामले को लेकर पूछे जाने पर स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीब अहमद ने बताया कि जलजमाव की समस्या के बाबत वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही जलनिकासी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
मामले को लेकर पूछे जाने पर स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीब अहमद ने बताया कि जलजमाव की समस्या के बाबत वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही जलनिकासी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Posted By : Kaushal Kishor