11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satyaprem Ki Katha की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन की चमकी किस्मत, खरीदा इतना महंगा अपार्टमेंट, जानिए कीमत

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर चर्चा में है. कार्तिक ने मुंबई के आलीशान जुहू इलाके में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. हालांकि इससे पहले वो किराए के घर में रहते थे.

बॉलीवुड के चार्मिंग हीरो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. भले ही कार्तिक की फिल्म दर्शकों को उतना इम्प्रेस नहीं कर पाई, लेकिन फिर भी उनकी किस्मत बुलंदियों पर है. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो भूल भुलैया 2 एक्टर को अपना नया आशियाना मिल गया है. एक्टर ने 17.50 करोड़ रुपये का एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है.

कार्तिक आर्यन ने खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट

कार्तिक आर्यन ने मुंबई के आलीशान जुहू इलाके में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 17.50 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेसीडेंसी सोसाइटी में सिद्धि विनायक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर अपार्टमेंट है. इसका कारपेट एरिया लगभग 1,916 वर्ग फीट है. 30 जून को हुए इस लेनदेन में 1.05 करोड़ रुपये का स्टांप शुल्क भुगतान शामिल था. इस टावर में एक्टर को दो कार पार्किंग एरिया मिलेगा.

किराए के घर में रहते थे एक्टर

कार्तिक आर्यन ने इस साल की शुरुआत में एक्टर शाहिद कपूर से तीन साल की लीज पर जुहू तारा रोड पर एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था. इस अपार्टमेंट के लिए एक्टर करीब 2.89 करोड़ रुपये पे कर रहे थे. हालांकि नये अपार्टमेंट में वो कब तक शिफ्ट होंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि जुहू में कई स्टार्स का घर है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, रितिक रोशन, अजय देवगन और काजोल का नाम शामिल हैं.

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन

वहीं, कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म चंदू चैंपियन के रिलीज डेट की घोषणा की. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जून 2024 में ईद उल-अज़हा के अवसर पर रिलीज होने की उम्मीद है. चंदू चैंपियन की कहानी एक खिलाड़ी की असाधारण असल जीवन की कहानी है, जिसमें उसकी कभी हार न मानने की भावना को दर्शया गया हैं. फिल्म के साथ, दर्शक कार्तिक को एक रियल लाइफ की कहानी पर आधारित फिल्म करते देखेंगे जिसमें वह लीड चंदू का किरदार निभाएंगे.

Also Read: 72 Hoorain Box Office Collection Day 1: पहले दिन के कलेक्शन में नीयत से पिछड़ी 72 हूरें, जानें किसने मारी बाजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें