Loading election data...

Jharkhand News: Agneepath, मांडर उपचुनाव और मॉनसून सत्र को लेकर क्या बोले आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

Jharkhand News: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो आजसू कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में बदलाव की जरूरत है. लंबे समय से भारत के नौजवानों को सरकारी नौकरी नसीब नहीं हुई है. भारत सरकार ने एक नई पहल की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2022 11:48 AM

Jharkhand News: आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने अग्निपथ योजना, मांडर उपचुनाव और मॉनसून सत्र को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में संशोधन की जरूरत है. लंबे समय से भारत के नौजवानों को सरकारी नौकरी नसीब नहीं हुई है. उन्होंने मांडर उपचुनाव को लेकर कहा कि आजसू पार्टी बीजेपी के साथ है. वे आजसू कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जामताड़ा में थे.

अग्निपथ योजना में बदलाव की जरूरत

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो आजसू कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में बदलाव की जरूरत है. लंबे समय से भारत के नौजवानों को सरकारी नौकरी नसीब नहीं हुई है. भारत सरकार ने एक नई पहल की है. अग्निपथ योजना के कारण देश में ये स्थिति उत्पन्न हुई है. इसमें संशोधन की आवश्यकता है. युवा थोड़ा धैर्य रखें.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा में 23 जून को सभी ब्लॉक में लगेगा मेगा कैंप, किसानों को मिलेगा KCC का लाभ

मांडर उपचुनाव साथ लड़ रहे

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि रांची के मांडर उपचुनाव को लेकर संयुक्त रूप से इस उपचुनाव में जाने का निर्णय लिया गया है. राज्य में इस दो साल के शासन में जो आश्वासन मिला. ये इस चुनाव में मुद्दे होंगे. दो साल के कुशासन को देखकर मतदाता मांडर में मतदान करेंगे, तो परिणाम उस रूप से देखने को मिलेगा.

Also Read: Jharkhand News: 120 मेगावाट Solar Power Plant लगाने की तैयारी में BSL, पानी पर तैरते नजर आयेंगे प्लांट

मॉनसून सत्र पर बोले सुदेश महतो

आगामी जुलाई माह में होने वाले मॉनसून सत्र को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि सत्र विधान सभा अध्यक्ष पर निर्भर करता है कि सत्र कैसे चले. इस मौके पर पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, आजसू केंद्रीय सचिव तरूण कुमार गुप्ता, माधव चंद्र महतो आदि नेता उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड में Agneepath के खिलाफ PM मोदी का पुतला दहन, Congress विधायक इरफान अंसारी ने लगाया गंभीर आरोप

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा

Next Article

Exit mobile version