Loading election data...

झारखंड के बोकारो, पलामू, धनबाद के बाद हजारीबाग में Agneepath का विरोध, छात्रों को सता रही भविष्य की चिंता

Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा का हब हजारीबाग के विद्यार्थियों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ के खिलाफ सड़क पर उतरकर दूसरे दिन भी आंदोलन किया. एनएच-100 और एनएच-33 पर टायर जलाकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. आज शुक्रवार को बोकारो, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद में भी छात्रों ने विरोध दर्ज कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 3:50 PM
an image

Jharkhand News: केंद्र सरकार की अग्निपथ का हजारीबाग में भी विरोध किया गया. विद्यार्थियों का आंदोलन दूसरे दिन जारी रहा. झारखंड के शिक्षा का हब हजारीबाग के विद्यार्थियों ने सड़क पर उतरकर दूसरे दिन भी आंदोलन किया. एनएच-100 और एनएच-33 पर टायर जलाकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि आज शुक्रवार को बोकारो, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद के बाद हजारीबाग में भी छात्रों ने विरोध दर्ज कराया. विद्यार्थियों ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह योजना लाई है. इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.

उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई गई योजना

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध झारखंड में बढ़ता जा रहा है. बोकारो, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद के बाद युवाओं ने आज शुक्रवार को हजारीबाग में भी अग्निपथ के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. विद्यार्थियों ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह योजना लाई है. 4 साल के बाद 75% युवाओं को प्रशिक्षण देने के बाद निकाल दिया जाएगा. ऐसे युवक प्राइवेट कंपनी में 10 से 15 हजार का नौकरी करने पर मजबूर होंगे. सोची-समझी राजनीति के तहत यह योजना लाई गई है.

Also Read: Jharkhand News: Agneepath का धनबाद में विरोध, सड़क पर उतरे युवा, रेलवे ट्रैक किया जाम, ट्रेनें लेट

भविष्य को लेकर छात्रों में गुस्सा व आक्रोश

कई विद्यार्थियों ने बताया कि दौड़ और मेडिकल पूरा करने के बाद परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहा था. परीक्षा नहीं ली गयी है और नई योजना लाई गई है. हम विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. युवाओं में गुस्सा और आक्रोश को देखते हुए स्थानीय थाना प्रभारी और सुरक्षाबलों ने इन्हें काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. आंदोलन शांतिपूर्वक हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के बोकारो, पलामू के बाद पूर्वी सिंहभूम में Agneepath का विरोध, रेल लाइन किया जाम

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: Jharkhand News: हेमंत सोरेन माइनिंग लीज व शेल कंपनियों में निवेश मामले में 23 जून को होगी सुनवाई

रिपोर्ट : सलाउद्दीन, हजारीबाग

Exit mobile version