Loading election data...

Agneepath Scheme Protest: बिहार के लखीसराय में बवाल, विक्रमशिला एक्सप्रेस व इंटरसिटी आग के हवाले, लूटपाट

बिहार में सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी योजना 'अग्निपथ' को लेकर युवाओं का आक्रोश शुक्रवार को भी जारी है. लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस और जनशताब्दी को आग के हवाले कर दिया गया. कई जगहों पर तोड़फोड़ व हिंसा की सूचना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 11:16 AM

सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर युवाओं का आक्रोश शुक्रवार को भी जारी है. बिहार में जगह-जगह पर प्रदर्शन कर हिंसा और आगजनी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. शुक्रवार को सुबह से ही प्रदर्शनकारी सड़कों और रेलवे स्टेशन पर जमा हो गये और जमकर बवाल काटा. लखीसराय रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव किया. स्टेशन पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस की कई बोगियों में आग लगा दी गयी. वहीं स्टेशन परिसर में तोड़-फोड़ व लूटपाट की भी घटना को अंजाम दिया गया.

लखीसराय स्टेशन पर बवाल

बिहार के लखीसराय स्टेशन पर शुक्रवार सुबह प्रदर्शनकारी भारी संख्या में जुट गये. विरोध के नाम पर यहां जमकर वबाल काटा गया. प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर गये और स्टेशन में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.

विक्रमशिला एक्सप्रेस में लगाई आग

इस दौरान स्टेशन पर ही विक्रमशिला एक्सप्रेस को खड़ा रखना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस से यात्रियों को बाहर निकाला और फिर ट्रेन की कई बोगियों को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, विक्रमशिला एक्सप्रेस की लगभग सारी बोगियां आग के हवाले हो चुकी है.

स्टॉलों को लूटा, स्टेशन में तोड़फोड़

बिहार में विरोध प्रदर्शन कई जगहों पर देखा गया. लखीसराय में केवल ट्रेन की बोगियों को ही आग में नहीं झोंका गया बल्कि स्टेशन परिसर में जमकर उत्पात भी मचाया. स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बने कई स्टॉलों को लूटा गया है. जमकर तोड़फोड़ भी की गयी.

मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी में लगायी आग

लखीसराय स्टेशन के आउटर पर खड़ी 3420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी की कई बोगियों में आग लगा देने की सूचना है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस के पीछे चल रही थी. लखीसराय स्टेशन पर विक्रमशिला में आग लगाने के बाद आउटर पर इंटरसिटी को भी निशाना बनाया गया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version