Aligarh News: अग्निपथ (Agneepath Scheme Protest) योजना को लेकर अलीगढ़ में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा पर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को बुलडोज़र लेकर फ़्लैग मार्च निकाला. विरोध प्रदर्शन के बाद शांति स्थापित करने के लिए अलीगढ़ के खैर में फ्लैग मार्च के दौरान एक बुलडोजर आगे और एक पीछे रखकर पुलिस प्रशासन का चलना, जनता को कुछ और ही संदेश दे रहा था. फ्लैग मार्च में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का बुलडोजर को लेकर चलना चर्चा का विषय बना हुआ है.
फ्लैग मार्च में दिखा बुलडोजर… अग्निपथ योजना के बवाल से पहले जहां अतिक्रमण को हटाना हो या अवैध कब्जों से मुक्ति की बात हो, वहां बुलडोजर का दिखना लाजमी था. वहीं सोमवार को अलीगढ़ के खैर में एसपी देहात, एसडीएम व सीओ ने बुलडोजर के साथ जो फ्लैग मार्च निकाला. वह जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया. सोशल मीडिया पर फ्लैग मार्च के दौरान बुलडोजर काफी वायरल हुआ. वहीं फ्लैग मार्च में बुलडोजर पर एसपी देहात ने कहा कि बुलडोजर फ्लैग का हिस्सा नहीं थे.
फ्लैग मार्च में बुलडोजर से जनता में दिखा भय… फ्लैग मार्च में पहली बार बुलडोजर को देखकर जनता में अलग अलग तरीके की बातें सुनने में आई. कोई संभावना जता रहा था कि उपद्रवियों के घरों पर भी चल सकता है, तो कोई इन बुलडोजर को बाबा का बुलडोजर कह रहे थे. जनता यह कहते भी सुनी गई कि अतिक्रमण और अवैध कब्जे के दौरान तो बुलडोजर देखे गए परंतु फ्लैग मार्च में बुलडोजर का मतलब समझ नहीं आया.
अब तक 68 लोगों की गिरफ्तारी… अग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़ के टप्पल, जट्टारी में हुए उपद्रव के बाद अब तक 9 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 68 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. तीन कोचिंग सेंटर भी सील किए जा चुके हैं. वहीं 25 लोगों से पूछताछ जारी है.
उपद्रवियों की पैरवी न करने की अपील… अलीगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अनूप कौशिक ने अपील करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों की कोई पैरवी न करे. राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाना देश विरोधी कार्य है.