Loading election data...

Jharkhand News:Agneepath के विरोध का असर, झारखंड में कई ट्रेनों का परिचालन रद्द, कोडरमा स्टेशन पर सन्नाटा

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो, पलामू, धनबाद, जमशेदपुर एवं हजारीबाग में कल शुक्रवार को युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध किया था. सड़कों पर उतरकर युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया था और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. इससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई थीं. इसे देखते हुए आज कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 11:53 AM
an image

Jharkhand News: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नयी योजना अग्निपथ को लेकर धरना प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे की ओर से कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. झारखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन एवं कोडरमा जंक्शन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे द्वारा भी छात्र आंदोलन को देखते हुए रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

युवाओं के विरोध को देखते हुए ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

झारखंड के बोकारो, पलामू, धनबाद, जमशेदपुर एवं हजारीबाग में कल शुक्रवार को युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध किया था. सड़कों पर उतरकर युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया था और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. इससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई थीं. इसे देखते हुए आज 18 जून को सफर करने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

1. 22388 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस

2. 12366 रांची-पटना जन शताब्दी

3. 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर

4. 03364 डिहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर

5. 13306 डिहरी आन सोन- धनबाद पैसेंजर

6. 03342 डिहरी आन सोन- बरकाकाना पैसेंजर

7. 03312 डिहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर

8. 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस

9. 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी

10. 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड

11. 13554 वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर

12. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस

13. 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस

14. 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी

15. 03311 बरवाडीह-डिहरी आन सोन पैसेंजर

16. 03363 बरवाडीह-डिहरी आन सोन पैसेंजर

Also Read: Jharkhand News: Agneepath का धनबाद में विरोध, सड़क पर उतरे युवा, रेलवे ट्रैक किया जाम, ट्रेनें लेट

आज इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे द्वारा छात्र आंदोलन को देखते हुए रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

1. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को हटिया से रद्द रहेगी

2. ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को हावड़ा से रद्द रहेगी

3. ट्रेन संख्या 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को रांची से रद्द रहेगी

4. ट्रेन संख्या 12826 आनंदविहार-रांची सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को आनंदविहार से रद्द रहेगी

5. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को गोरखपुर से रद्द रहेगी

6. ट्रेन संख्या 18625 पूर्णियाकोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को पूर्णियाकोर्ट से रद्द रहेगी

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में नौकरी पाकर सरकारी कर्मियों के आश्रितों के चेहरे पर ऐसे बिखर रही मुस्कान

रांची रेल मंडल से परिचालित ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

1. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को इस्लामपुर से रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को पटना से रद्द रहेगी.

3.ट्रेन संख्या 18621 पटना – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को पटना से रद्द रहेगी.

रांची रेल मंडल से परिचालित ये ट्रेनें भी रद्द

1. ट्रेन संख्या 13320 रांची- दुमका एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को रांची से रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को राँची से रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को हटिया से रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

रिपोर्ट : विकास, कोडरमा

Exit mobile version