Jharkhand News: Agneepath के खिलाफ झारखंड Congress का सत्याग्रह, देश के युवाओं को आग में झोंकने का आरोप
Jharkhand News: लातेहार के मनिका से विधायक रामचंद्र सिंह ने मनिका प्रखंड कार्यालय के समीप अग्निपथ योजना के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकार देश के युवाओं को आग में झोंक रही है. केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लाकर देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
Jharkhand News: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ झारखंड में कांग्रेस की ओर से सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लातेहार के मनिका से विधायक रामचंद्र सिंह ने मनिका प्रखंड कार्यालय के समीप अग्निपथ योजना के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकार देश के युवाओं को आग में झोंक रही है. केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लाकर देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने राष्ट्रपति से इस दिशा में पहल करते हुए अग्निपथ योजना को बंद कराने का आग्रह किया. धरना के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक मांग पत्र सौंपा गया.
देश को आग में झोंकने वाली है अग्निपथ योजना
मनिका विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विरोध कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध जनता सड़क पर कर रही है, लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाये हुए है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से नौजवानों को आने वाले दिनों में सिर्फ नुकसान होने वाला है, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने राष्ट्रपति से इस दिशा में पहल करते हुए उनसे अग्निपथ योजना को बंद कराने का आग्रह किया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुरेंद्र पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर देश को आग में झोंकने का काम किया है. इस योजना से युवाओं का भला नहीं होने वाला है.
युवाओं के लिए है छलावा
कामेश्वर यादव व सुरेंद्र भारती ने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं को गुमराह कर रही है. अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक छलावा है. आफताब आलम व वृंद बिहारी यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना से देश के युवाओं को भला नहीं हो सकता है. केंद्र सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं को इस योजना के नाम पर मूर्ख बनाने का कार्य कर रही है. धरना के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर गारू प्रखंड के जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, रंजीत कुमार राजू, हरिशंकर यादव, नसीम अंसारी, शंभु यादव, विजय बहादुर सिंह, प्रेम सिंह, दरोगी यादव, विश्वनाथ पासवान, नंदकिशोर यादव, महेंद्र प्रसाद, अनिल सिंह, दीपू तिवारी, प्रेमचंद यादव, मिथलेश पासवान, मनोज यादव, गणेश यादव, मो सईद अंसारी, सलाम अंसारी, एनुल अंसारी, शमशूल अंसारी, जयप्रकाश रजक, सिद्धेश्वर पासवान, अजित पाल कुजूर, मनोज मांझी, अवधेश मेहरा, अजय सिंह बिट्टु, हदीश अंसारी व शमीम अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार