तृणमूल सरकार ने प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए गरीबों के आवास योजना फंड का गबन किया है : अग्निमित्रा पाल
पश्चिम बंगाल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने तृणमूल युवा नेत्री सायोनी घोष पर इडी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने को लेकर जोरदार हमला बोला. ममता बनर्जी ने चोरी सिखाने के लिए एक कोचिंग सेंटर खोला है.
पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के आसनसोल दक्षिण भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल का कहना है कि जिस मां माटी मानुष की सरकार को जनता ने सर आंखों पर बिठाया था और परिवर्तन की लहर में वह सरकार में आई थी. आज 11 वर्षों के अंदर ही मां माटी मानुष की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. प्रधानमंत्री द्वारा बंगाल में भेजे गए गरीबों के आवास योजना का रुपए तक इस सरकार के नेता, मंत्री गबन कर गए हैं लेकिन गरीबों को उनका छत नहीं मिल पाया है . यह स्थिति है बंगाल की. मां माटी मानुष की सरकार को राज्य की जनता पुनः मिट्टी में मिला देगी. राज्य में फिर परिवर्तन का शंख बजेगा और इस बार भाजपा इस लहर में आएगी और बंगाल का विकास करेगी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल का विकास होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल का विकास होगा
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा गोपालपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में भाजपा प्रार्थियों के समर्थन में चुनावी प्रचार के दौरान अग्निमित्र पाल ने कहा कि मिड डे मील का रुपया तक इस सरकार के नेता डकार गए हैं. इतना ही नहीं केंद्र सरकार की योजनाओं का रुपया भी इस सरकार के मंत्री, नेता, कार्यकर्ता चट कर गए हैं. आज महिलाएं खेत में खुले में शौच करने के लिए मजबूर है. इस सरकार ने शौच का रुपया भी खा लिया है. ग्रामीण पीने के पानी के लिए मजबूर है. छत के लिए मजबूर है. इस सरकार का यही विकास है. अग्निमित्रा पाल ने कहा कि इस बार राज्य की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
Also Read: West Bengal News: पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ में घर के बाथरूम में मिला एक व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
तृणमूल की तानाशाही के कारण समूचे राज्य में अराजकता की स्थिति
अग्निमित्रा पाल ने कहा कि तृणमूल सरकार की तानाशाही व्यवस्था के कारण समूचे राज्य में अराजकता की स्थिति कायम हो गई है. पुलिस तृणमूल की कैडर बन गई है .तृणमूल के इशारे पर पुलिस काम कर रही हैं. भाजपा नेताओं को टारगेट किया जा रहा है .पिछले पंचायत चुनाव में विरोधी दल के नेताओं को नामांकन पत्र तक दाखिल नहीं करने दिया गया .जनता के अधिकार को लूट लिया था इस सरकार ने .उसका जवाब भी इस बार पंचायत चुनाव में जनता देगी. मौके पर दुर्गापुर के भाजपा विधायक लखन घरुई समेत भाजपा के अन्य नेता गण मौजूद थे.
Also Read: इडी कार्यालय की जगह पंचायत चुनाव का प्रचार करने बर्दवान पहुंची सायोनी घोष, पत्र भेज कर इडी काे दी जानकारी
तृणमूल युवा नेत्री सायोनी घोष पर किया कटाक्ष
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने तृणमूल युवा नेत्री सायोनी घोष पर इडी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने को लेकर जोरदार हमला बोला. ममता बनर्जी ने चोरी सिखाने के लिए एक कोचिंग सेंटर खोला है. सायोनी ने वहां एक छोटा सा कोर्स किया था. और उस कोचिंग सेंटर में अनुब्रत मंडल और पार्थ चटर्जी जैसे बड़े लुटेरे थे. संयोग से सायोनी घोष ने 2021 विधानसभा चुनाव में आसनसोल साउथ सेंटर में भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार गईं थी.
Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार के पति व पार्टी उपाध्यक्ष की हत्या, गोली का मिला खोल