Agnipath Update Bihar: कटिहार में धारा 144 लागू, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास की बढ़ाई गयी सुरक्षा

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में फिर से बवाल कटा है. शनिवार को भी कई जगहों पर प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे. वहीं संभावित घटना को देखते हुए कटिहार में धारा 144 लागू की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 10:33 AM
an image

अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में युवाओं ने शुक्रवार को भी बवाल काटा. वहीं शनिवार को बिहार बंद के आह्वान के बीच जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है. जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है वहां किसी को भी 500 मीटर की परिधि मे अस्त्र-शस्त्र या घातक हथियार, लाठी वगैरह लेकर जाने की अनुमति नहीं है. उधर भाजपा नेताओं के आवास पर बढ़ रहे हमले को देखते हुए कटिहार में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

कटिहार में धारा 144 लागू

छात्र संगठनों के द्वारा 17 से 20 जून तक देशव्यापी विरोध दिवस मनाने की सूचना सामने आयी. वहीं अग्निपथ योजना के विरोध में किये मनाये जा रहे इस विरोध दिवस को कई संगठनों और कुछ राजनीतिक दलों का समर्थन मिल गया. जिसके बाद कटिहार के तीनों सदर अनुमंडल पदाधिकारी (कटिहार, मनिहारी एवं बारसोई) ने संभावित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया कि कटिहार के संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, सरकारी कार्यालय, सरकारी संपतियों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मुख्य मैदान सहित संपूर्ण सदर अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू किया जाए. सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर रहेगी.

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास की सुरक्षा बढ़ाई

शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित डिप्टी सीएम के आवास की सुरक्षा व्यवस्था एसपी के निर्देश पर बढ़ा दी गयी है. आर्मी बहाली में हुए बदलाव व अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के आवास की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है.

Also Read: Bihar Bandh Today Live: बिहार बंद, पूर्णिया विवि की आज होने वाली स्नातक पार्ट वन की परीक्षा स्थगित
भाजपा नेता निशाने पर

आक्रोशित छात्र आर्मी बहाली में हुए बदलाव का जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार को समझ रही है. जिस कारण सूबे में भाजपा कार्यालय, डिप्टी सीएम रेणू देवी सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर छात्रों ने हमला कर दिया है. इसी संभावित हमले को देखते हुए कटिहार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास की सुरक्षा व्यवस्था और ठोस की गयी.

आवागमन पुरी तरह ठप रहा

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने शुक्रवार की दोपहर शहीद चौक कुरसेला के समीप एनएच 31 व एसएच 77 को जाम कर आवगमन ठप कर दिया था. नेशनल हाईवे 31 का मुख्य चौराहा के जाम होने से एसएच 77 का आवागमन पुरी तरह ठप हो गया था. एनएच 31, एसएच 77 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी.

नेशनल हाइवे जाम से लोग परेशान

शुक्रवार को एनएच 31 व एसएच 77 के बीचों बीच युवाओं के जाम किये जाने की वजह से दोनों सड़क पूरी तरह से जाम हो गया था. हजारों छोटे बड़े वाहन जाम में फंस गये. दोनों सड़कों के दोनों ओर करीब पांच-पांच किलोमीटर तक लंबा जाम लगा गया था. वहीं शनिवार को भी जहानाबाद, मुंगेर समेत कई जगहों पर हिंसक विरोध शुरू हो गया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

osted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version