Agniveer Exam 2022: सेना में भर्ती के लिए देशभर में आयोजित हो रहे अग्निवीर रिक्रूटमेंट एग्जाम की शुरुआत कल से हो रही है. इसके तहत कल यानी 24 जुलाई 2022 दिन रविवार को कानपुर के 17 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 24 से 31 जुलाई को होने वाली परीक्षा तीन पालियों में होगी.हर सेंटर में करीब 625 छात्र परीक्षा देंगे. ऑनलाइन परीक्षा के लिए पुलिस व प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र में तैयारियों का जायजा लिया साथ ही परीक्षा केंद्र में कोई भी समस्या न आये इसका भी ध्यान रखा गया है.बता दे कि परीक्षा सेंटर के अंदर की पूरी जिम्मेदारी एयरफोर्स ने ले रखी है.
अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा के लिए पूरे जिले में अलग-अलग 17 सेंटर तैयार कर लिए गए हैं. पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर तैयारियों का जायजा ले लिया है. एक सेंटर में करीब 625 बच्चे परीक्षा देंगे.
अग्निवीर रिक्रूटमेंट की परीक्षा यानी कल 24 जुलाई 2022 से शुरू हो रही है जो 31 जुलाई तक अलग अलग चरणों मे होगी. कानपुर में 17 सेंटरो पर 3 पालियों में परीक्षा होंगी, प्रत्येक पाली में 175 छात्र परीक्षा देंगे.
एडिशनल डीसीपी वेस्ट ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं.इस परीक्षा को लेकर पूरे देश में कई जगह बवाल हो चुका है. परीक्षा के दौरान और सेंटर में बवाल न हो इसलिए पुलिस और प्रशासनिक अफसर सतर्कता बरत रहे हैं. हर तरह की जानकारी गुप्त रखी गई है.