Loading election data...

अग्निवीर भर्तीः ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू, आगरा में बने सात परीक्षा केंद्र, जानें पूरी डिटेल

आगरा में भारतीय सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर की परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन कराई जाएगी. इसके लिए आगरा में करीब 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां मथुरा में एक, अलीगढ़ तथा झांसी में दो-दो केंद्र बनाए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2023 10:40 AM

आगराः यूपी के आगरा में भारतीय सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर की परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन कराई जाएगी. इसके लिए आगरा में करीब 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां मथुरा में एक, अलीगढ़ तथा झांसी में दो-दो केंद्र बनाए गए हैं. 17 और 18 अप्रैल को जिन अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा होगी उनके प्रवेश पत्र सेना की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं. वहीं उनके प्रवेश पत्र में अगर कोई त्रुटि है तो वह सेना भर्ती कार्यालय सदर आगरा में बनाए गए काउंटर पर सही करा सकते हैं.

यूपी में 17 अप्रैल से अग्निवीर परीक्षा

अग्निवीर भर्ती निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षाएं 17 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी. जिसके लिए प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं. अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन दसवीं पास, ट्रेड्समैन आठवीं पास, क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्निकल के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र ईमेल पर देख सकता है.

 उत्तर प्रदेश में अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा

उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना उपलब्ध कराई गई है. उत्तर प्रदेश में अग्निवीर की भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए 79 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से आगरा क्षेत्र में 12 केंद्र हैं. आगरा जिले में 7 परीक्षा केंद्र, दो अलीगढ़, दो झांसी एक मथुरा में बनाए गए हैं. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में केंद्र का पता और परीक्षा के समय की जांच कर लें और तय समय पर दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.

Also Read: आगरा में फायर विभाग के कुक से प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी ने किया फर्जीवाड़ा
आगरा सेना भर्ती कार्यालय पर खोला गया काउंटर

कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि अग्निवीर भर्ती 2023 24 के विषय में सिर्फ सेना के द्वारा दी गई जानकारी को ही वैध मानें. किसी भी अन्य जानकारी पर विश्वास करने की भूल ना करें. यदि किसी भी एडमिट कार्ड में कोई गलती पाई जाती है तो अपने नजदीकी सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क कर एडमिट कार्ड को सही करा सकते हैं. वहीं आगरा में सदर बाजार स्थित सेना भर्ती कार्यालय पर प्रवेश पत्र में आई कमी को दूर करने के लिए काउंटर खोला गया है.

Next Article

Exit mobile version