आगरा में भीषण एक्सीडेंट: ट्रक चालक ने नेशनल हाईवे पर कई गाड़ियों को रौंदा, तीन की मौत

मथुरा से आ रहे ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारी. इसके बाद वहां से भागने के चक्कर में उसने लगभग 20 और वाहनों रौंदते चला गया. ट्रक ने पुलिस बैरियर को भी तोड़ डाला.

By Amit Yadav | January 10, 2024 12:57 PM

आगरा: आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने कई कारों और बाइक को रौंद दिया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही 8 से 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल के लिए रवाना किया.

बताया जा रहा है कि सिकंदरा थाने के पास नेशनल हाईवे-19 पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास ड्राइवर ने अचानक ट्रक से नियंत्रण खो दिया. इसके चलते अनियंत्रित ट्रक 20 से अधिक वाहनों को रौंदते चला गया. मथुरा से आ रहे ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारी. इसके बाद वहां से भागने के चक्कर में उसने लगभग 20 और वाहनों रौंदते चला गया. ट्रक ने पुलिस बैरियर को भी तोड़ डाला. एक्सीडेंट के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे ड्राइवर को वहां मौजूद अन्य लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया.

Also Read: UP Breaking News Live: शाहजहांपुर पहुंचे सीएम योगी, पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि
नशे में था ट्रक ड्राइवर

डीसीपी सूरज सिंह ने बताया कि इस हादसे में कुल नौ लोग घायल हुए थे. इसमें तीन की मौत हो गई. अन्य छह लोगों का इलाज कराया जा रहा है. ट्रक ड्राइवर ने संभवत: शराब पी हुई थी. उसकी जांच कराई जा रही है. घायलों की पहचान कराई जा रही है.

Also Read: अयोध्या जाने के लिए हर समय मिलेगी रोडवेज बस, यात्रा के दौरान बजेंगे राम के भजन

Next Article

Exit mobile version