UP News: बिना बीमा के सड़क पर दौड़ रहीं अनफिट एंबुलेंस, 4 लाख किलोमीटर तक चलीं
आगरा में स्वास्थ्य विभाग के मानकों के विपरीत एंबुलेंस कंडम स्थिति में सड़कों पर दौड़ रही हैं. मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग अपनी आंखें बंद करे बैठा है. आगरा में सड़कों पर दौड़ने वाली 102 हेल्पलाइन एम्बुलेंस का बीमा खत्म हो चुका है और उनकी फिटनेस अवधि भी समाप्त हो चुकी है.
आगरा: सामान्य व गंभीर मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने वाली एंबुलेंस ही इस समय बीमार हैं. स्वास्थ्य विभाग के मानकों के विपरीत एंबुलेंस कंडम स्थिति में सड़कों पर दौड़ रही हैं और मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपनी आंखें बंद करे बैठा है. आगरा में सड़कों पर दौड़ने वाली 102 हेल्पलाइन एंबुलेंस का बीमा खत्म हो चुका है और उनकी फिटनेस अवधि भी समाप्त हो चुकी है. साथ ही यह एंबुलेंस तय किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं. ऐसे में इन एंबुलेंस की वजह से कोई भी दुर्घटना हो सकती है.
आप अस्पताल में डॉक्टर से इलाज कराने गए और आपको पता चले कि जो डॉक्टर आपका इलाज करेगा वो खुद ही बीमार है. ऐसा ही कुछ आगरा की सड़कों पर मरीजों को लेकर दौड़ने वाली एंबुलेंस का हाल है. जिले भर में 102 हेल्पलाइन की कई एम्बुलेंस मौजूद हैं. लेकिन अधिकतर एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर खरी नहीं उतर रही हैं. इन एंबुलेंस में सफर करने वाले मरीजों के साथ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुसार शहर में जो एंबुलेंस चलाई जा रही है वह सिर्फ डेढ़ लाख किलोमीटर तक चल सकती हैं. इससे ऊपर चलने पर एंबुलेंस कंडम मानी जाएंगी. लेकिन स्वास्थ्य की कई ऐसी एंबुलेंस है जो डेढ़ लाख किलोमीटर से ऊपर पहुंच चुकी है और करीब ढाई लाख व साढे चार लाख किलोमीटर तक चल चुकी है. इसके साथ ही कई एंबुलेंस ऐसी भी है जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है और अब उनके बीमा भी समाप्त हो गए हैं.
हमने जब इस मामले का रियलिटी चेक किया तो तीन एंबुलेंस की जांच पड़ताल की गई. जिसमें तीनों ही एंबुलेंस मानक से ज्यादा किलोमीटर चल चुकी हैं. आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि डेढ़ लाख चलने के बाद हम एंबुलेंस को 108 हेल्पलाइन की जगह 102 हेल्पलाइन में प्रयोग करते हैं. ऐसे में यह 3 लाख तक चल सकती हैं और जो एंबुलेंस पुरानी हो चुकी है उन्हें बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हफ्ते भर में सभी एंबुलेंस बदल दी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में कोई भी ऐसी एंबुलेंस नहीं है जिसका बीमा व फिटनेस समाप्त हो चुका है.
Also Read: UP News: श्रीराम की कृपा से बिकने लगे
दीपक, आगरा के कुंभलकारों को मिल रही विशेष पहचान