Agra News: ताजनगरी के इस कॉलेज ने दी है देश को कई प्रतिष्ठित महिलाएं, एडमिशन के लिए करना होगा ये काम

Agra News: उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश सरकार में वर्तमान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य इसी महाविद्यालय से पढ़ी हैं. इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व मुख्य चयनकर्ता हेमलता काला, भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव इसी महाविद्यालय से निकलें हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2022 2:12 PM

Agra News: ताजनगरी में 1967 में जिस कन्या महाविद्यालय की शुरुआत हुई थी आज वह छात्राओं का पसंदीदा महाविद्यालय बन गया है. आगरा और आसपास के जिले की तमाम छात्राएं कॉलेज में एडमिशन लेने की इच्छा रखती है. और इस कॉलेज ने देश को कई ऐसी छात्राएं दी है जो आज उच्च व प्रतिष्ठित पदों पर बैठी हैं. आइए जानते हैं क्या है बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय का इतिहास

आगरा जिले के बालूगंज क्षेत्र में स्थित है बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की स्थापना 1967 में हुई थी. महाविद्यालय में इस समय 50,000 किताबों का एक पुस्तकालय भी मौजूद है. साथ ही साथ नए समय को देखते हुए यहां पर डिजिटल लाइब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध है. विद्यालय में एनसीसी की 125, एनएसएस की तीन इकाइयां और रेंजर्स की 100 सीटें मौजूद है. तीन स्मार्ट क्लास के साथ कंप्यूटर लैब भी है. वहीं रोजगार के लिए करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र भी मौजूद है.

Also Read: Kanpur: सिख दंगे में पेट्रोल डाल कर एक ही परिवार 7 लोगों को उतारा था मौत के घाट, आरोपियों ने कबूला जुर्म
एडमिशन के लिए करना होगा ये काम

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबंध बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय बालूगंज छात्राओं की शिक्षा के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है. स्नातक में प्रवेश के लिए यहां पर आवेदन दिए जाने लगे हैं जिसका शुल्क ₹250 तय किया गया है. वहीं परास्नातक के लिए आवेदन स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश दिए जाएंगे. कॉलेज में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद महाविद्यालय के प्रवेश फॉर्म वेबसाइट www.bdkmvagra.co.in पर उपलब्ध है. किसी भी जानकारी के लिए छात्रा ऑनलाइन नंबर 94122 07743 पर संपर्क कर सकती हैं. यहां पर स्नातक स्तर पर भी एम ए समाजशास्त्र हिंदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, संस्कृत, बीकॉम, एमकॉम, एमए, अर्थशास्त्र समाजशास्त्र और बीबीए की कक्षाएं संचालित होती हैं.

महा विद्यालय में खेलकूद की गतिविधियों पर जोर देने के लिए प्रांगण में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बॉस्केटबॉल कोर्ट फुटबॉल का मैदान जिम की सुविधा उपलब्ध है. वहीं 100 छात्राओं के रहने के लिए यहां हॉस्टल भी है. यहां छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा दोनों का ध्यान रखा जाता है. महाविद्यालय ने जिले के साथ-साथ देश को कई अच्छी छात्राएं दी है. जो इस समय प्रतिष्ठित पदों पर विराजमान है.

महाविद्यालय से निकलीं हैं ये हस्तियां

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश सरकार में वर्तमान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य इसी महाविद्यालय से पढ़ी हैं. इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व मुख्य चयनकर्ता हेमलता काला, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से पूनम यादव ऑल इंडिया बॉक्सिंग, वुमन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली शैली सिंह, ऑल इंडिया कबड्डी में कांस्य पदक जीतने वाली आरती गुप्ता व गुड़िया महाविद्यालय की पूर्व छात्रा है.

विषय और सीट

  • एमए अंग्रेजी – 60

  • हिंदी – 60

  • समाजशास्त्र – 60

  • ग्रह विज्ञान – 30

  • अर्थशास्त्र – 30

  • एमए संगीत – 20

  • एमए चित्रकला – 20

  • परास्नातक

  • एमकॉम – 60

Next Article

Exit mobile version