Loading election data...

Agra Chunav 2022 Voting: आगरा में 60.33, तो मथुरा में 63.28 फीसद हुआ मतदान

Agra Chunav 2022 First Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए आगरा और मथुरा की विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी यानी आज मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2022 12:34 AM
an image

मुख्य बातें

Agra Chunav 2022 First Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए आगरा और मथुरा की विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी यानी आज मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ.

लाइव अपडेट

आगरा मंडल के आगरा और मथुरा जिले में पिछले साल की तुलना में  वोटिंग कम

आगरा मंडल के आगरा और मथुरा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान सम्पन्न हुआ. पिछले साल की अपेक्षा दोनों जिलों में इस बार वोटिंग कम हुई.

मथुरा में बंपर वोटिंग, सभी सीटों पर बढ़ा मतदान प्रतिशत

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 की अपेक्षा 2022 में मथुरा की सभी सीटों पर मतदान प्रतिशत घटा है. देखें विधानसभा वार सूची...

सीट- 2017 में मतदान- 2022 में मतदान

  • छाता- 66.79%- 64.6%

  • मांट- 66.62 %- 65.1%

  • गोवर्धन- 67.07%- 66.8%

  • मथुरा- 59.26%- 57.3%

  • बलदेव- 66.88%- 62.7%

आगरा की उत्तर विधानसभा सीट पर घटा मतदान प्रतिशत

सीट- 2017 में मतदान- 2022 में मतदान

  • एत्मादपुर- 67.79%- 68%

  • आगरा कैंट- 59.06%- 56%

  • आगरा दक्षिण- 62.21%- 57.50%

  • आगरा उत्तर- 58.20%- 56.40%

  • आगरा ग्रामीण- 63.58- 62%

  • फतेहपुर सीकरी- 67.81%- 64%

  • खैरागढ़- 64.04 %- 64.73%

  • फतेहाबाद- 70.35%

  • बाह- 59.97% - 58.01%

  • कुल- 63.49%- 60.33%

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सपा ज्वाइन की

पहले चरण का मतदान खत्म होते ही बीजेपी जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया. अब वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं

मथुरा में 6 बजे तक 63.28 प्रतिशत मतदान

  • आगरा में 6 बजे तक 60.33 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • मथुरा में 6 बजे तक 63.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.

एत्मादपुर में सबसे अधिक वोटिंग

मथुरा में वोटिंग मशीनों को किया जा रहा सील

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के समापन के बाद मथुरा में मतदान केंद्र संख्या 130 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सील किया गया. शाम 5 बजे तक जिले में 58.51 फीसदी मतदान हुआ.

आगरा में मतदान खत्म

आगरा में मतदान खत्म हो गया है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी वोटिंग जारी है. पांच बजे तक 56.61 प्रतिशत मतदान हुआ था.

आगरा में पांच बजे तक 56.61 प्रतिशत मतदान

आगरा में पांच बजे तक 56.61 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, मथुरा में पांच बजे तक 58.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.

आगरा खैरागढ़ विधानसभा चुनाव

आगरा नॉर्थ विधानसभा चुनाव

आगरा साउथ विधानसभा चुनाव

आगरा एत्मादपुर विधानसभा चुनाव

मथुरा शहर विधानसभा सीट

मथुरा मांट विधानसभा सीट

मथुरा छाता विधानसभा चुनाव

आगरा में तीन बजे तक 47. 53 प्रतिशत मतदान

आगरा में तीन बजे तक 47.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं मथुरा में तीन बजे तक 49.17 प्रतिशत मतदान हुआ है.

अलीगढ़ अतरौली विधानसभा चुनाव

मथुरा छाता विधानसभा चुनाव

मथुरा मांट विधानसभा चुनाव

मथुरा गोवर्धन विधानसभा चुनाव

मथुरा सदर विधानसभा चुनाव

मथुरा बलदेव विधानसभा चुनाव

आगरा एत्मादपुर विधानसभा सीट

एत्मादपुर विधानसभा सीटआगरा कैंट विधानसभा सीट

आगरा साउथ विधानसभा सीट

आगरा नॉर्थ विधानसभा सीट

आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट

आगरा चुनाव: फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट

आगरा चुनाव: खैरागढ़ विधानसभा सीट

आगरा चुनाव: बाह विधानसभा सीट

आगरा चुनाव: फतेहाबाद विधानसभा सीट

आगरा चुनाव : बाह में बूथ संख्या 211 में वीवीपैट मशीन में खराबी

कस्बा जरार उच्च माध्यमिक विद्यालय बूथ संख्या 211 में मशीन वीवीपैट में गड़बड़ी होने पर एक घंटे से मतदान रुका 'इंजीनियरिंग सही करने में लगे

आगरा चुनाव : रानी पक्षालिका सिंह के समर्थकों पर कानून हाथ में लेने का आरोप

  • आगरा की बाह विधानसभा में रानी पक्षालिका के समर्थकों पर कानून अपने हाथ में लेने का आरोप

  • रुदमुली गांव के मनीष पांडेय नाम के युवक ने राजा अरिदमन के गुर्गे पर लगाया जबरन बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप

  • रुदमुली गांव के भूत पूर्व प्रधान मोनू भदौरिया पर जबरन वोट बीजेपी के पक्ष में डलवाने का लगाया आरोप

  • वीडियो वायरल कर जाहिर किया अपना दर्द

आगरा चुनाव: 1 बजे तक 36.63 प्रतिशत वोटिंग

आगरा में 1 बजे तक 36.63 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं, मथुरा में 36.36 फीसदी मतदान हुआ.

मथुरा चुनाव: मांट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ने डाला वोट

मांट विधानसभा से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी संजय लाठर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे यूपी में खासकर मांट में सपा-रालोद की लहर है. मैं सुबह से मतदान केंद्रों का दौरा कर रहा हूं. बड़ी संख्या में मतदाता बाहर आ रहे हैं और सपा-रालोद को वोट दे रहे हैं. स्थानीय विधायक आठ बार से चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने मांट को मथुरा की सबसे पिछड़ी तहसील बना दिया है.

आगरा चुनाव:  मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले- आगरा में एक व्यक्ति को मतदान से रोकने की बात

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट में गड़बड़ी की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर कानून-व्यवस्था कायम है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. आगरा में एक व्यक्ति को मतदान से रोकने की शिकायत निराधार पाई गई है.

आगरा चुनाव: सुबह 11 बजे तक 20.30 प्रतिशत मतदान

आगरा में सुबह 11 बजे तक 20.30 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि धूप निकलने के साथ ही मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा

मथुरा चुनाव : सुबह 11 बजे तक 20.73 प्रतिशत मतदान

मथुरा में सुबह 11 बजे तक 20.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि धूप निकलने के साथ ही मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा.

मथुरा चुनाव: बलदेव विधानसभा सीट

मथुरा विधानसभा सीट

आगरा चुनाव: फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट

आगरा चुनाव: बाह विधानसभा सीट

आगरा चुनाव: फतेहाबाद विधानसभा सीट

आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट

आगरा चुनाव: आगरा साउथ विधानसभा सीट

आगरा साउथ विधानसभा सीटआगरा चुनाव: आगरा नॉर्थ विधानसभा सीटआगरा चुनाव: आगरा नॉर्थ विधानसभा सीट

आगरा चुनाव: एत्मादपुर विधानसभा का सियासी समीकरण

मथुरा चुनाव: ग्राफिक्स से समझिए मांट विधानसभा सीट का समीकरण

मथुरा चुनाव: मांट विधानसभा के नगला सपेरा गांव में मतदान का बहिष्कार  

मथुरा के मांट विधानसभा सीट के नगला सपेरा गांव में मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों में आरक्षण की मांग को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की है.

आगरा चुनाव: कैंट सीट का सियासी समीकरण

आगरा चुनाव: बाह विधानसभा में बूथ संख्या 228 पर ईवीएम खराब

आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र के बटेश्वर में बूथ संख्या 228 पर मतदान के दौरान वोटिंग मशीन में खराबी आ गई. इसके चलते मतदान बाधित हो गया, जिस पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखायी दे रहा है.

आगरा चुनाव: खैरागढ़ विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

आगरा चुनाव: मथुरा की गोवर्धन सीट का सियासी समीकरण

आगरा चुनाव: पिनाहट में बुजुर्ग को मतदान करने से रोका गया

आगरा के पिनाहट के बूथ संख्या 126 उदयपुर खालसा में बुजुर्ग मतदाता के परिजनों ने पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग बीएसपी को वोट देना चाहता था, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने बीजेपी को वोट दिलवाया. परिजनों ने बूथ पर हंगामा भी किया. उन्होंने पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पिनाहट में बूथ संख्या 126 उदयपुर खालसा का मामला।

आगरा चुनाव: चौधरी जयंत सिंह नहीं डालेंगे वोट

रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि वह मतदान नहीं करेंगे. उन्होंने इसकी वजह चुनावी रैली को बताया है. जयंत मथुरा से वोटर हैं.

आगरा चुनाव: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने डाला वोट

आगरा में सुबह 9 बजे तक 7.53 प्रतिशत वोटिंग हुई है. केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल ने भी मतदान किया है.

आगरा चुनाव: मथुरा में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 18,71,384

  • महिला मतदाता- 8,65,588

  • पुरुष मतदाता-10,05,629

  • अन्य-167

  • पहली बार वोट डालने वाले युवा- 26,504

  • मतदेय केंद्र- 1104

  • मतदेय स्थल- 2224

आगरा चुनाव: मथुरा की पांच विधानसभाओं में 18,71 लाख मतदाता, 55 प्रत्याशी

मथुरा की पांचों विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बार 18.71 लाख मतदाता 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के लिए 1104 केंद्रों पर 2224 बूथ बनाए गए हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.

आगरा चुनाव: एसपी सिंह बघेल ने कहा- करहल में हारेंगे अखिलेश

आगरा से बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मैनपुरी की करहल सीट पर अखिलेश यादव को हराकर जनता गुंडाराज का खात्मा करेगी. बघेल आज आगरा में मतदान करेंगे.

आगरा चुनाव: मथुरा में सुबह 9 बजे तक 8.30 प्रतिशत मतदान

मथुरा में सुबह 9 बजे तक 8.30 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि धूप निकलने के साथ ही मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा

आगरा चुनाव: सुबह 9 बजे तक 7.53 प्रतिशत मतदान 

आगरा में सुबह 9 बजे तक 7.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि धूप निकलने के साथ ही मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा

आगरा चुनाव: डीएम से सपा ने की शिकायत

समाजवादी पार्टी का कहना है कि आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा 86, बूथ नंबर 353, 354 पर पुलिस प्रशासन पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोक रहा है. सपा ने चुनाव आयोग और डीएम से संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है.

आगरा चुनाव : ग्रामीण विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,23,456

  • महिला मतदाता- 1,93,255

  • पुरुष मतदाता- 2,30,201

आगरा चुनाव: बाह विधासभा से प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह ने डाला वोट

आगरा की बाह विधानसभा सीट से विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने नौगाव पोलिंग बूथ पर मतदान किया. बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा ने भी वोट डाला.

आगरा चुनाव: पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी लाइन

आगरा और मथुरा में पहले चरण का मतदान जारी है. पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है

आगरा चुनाव: बेबी रानी मौर्य की प्रतिष्ठा दांव पर

भाजपा प्रत्याशी पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य दलितों का बड़ा चेहरा हैं, लेकिन उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा जनता का आक्रोश है, जो मौजूदा विधायक हेमलता दिवाकर के लिए था. दरअसल, क्षेत्र की जनता ने कई बार हेमलता दिवाकर का विरोध किया था और उनके लापता होने के पोस्टर भी लगाए थे, जिसकी वजह से बेबी रानी मौर्य की राह ग्रामीण विधानसभा पर आसान नहीं है. इस सीट के सवा लाख दलित मतदाता भाजपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद में बंट रहे हैं.

आगरा चुनाव: आगरा ग्रामीण से बेबीरानी मौर्य को टिकट

ताजनगरी की ग्रामीण विधानसभा सीट पर इस समय भाजपा ने उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को मैदान में उतारा है. वहीं, बेबी रानी मौर्य के सामने रालोद से महेश जाटव, बसपा से किरणप्रभा केसरी और कांग्रेस से उपेंद्र सिंह व आम आदमी पार्टी से अरुण कांत कठेरिया मैदान में है. पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस सीट से मैदान में उतरने के बाद यह सीट वीवीआईपी हो गई है.

बाह विधानसभा में कुल मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,32,703

  • महिला मतदाता- 1,50,837

  • पुरुष मतदाता- 1,81,576

आगरा चुनाव: बाह विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

आगरा की बाह विधानसभा की अगर बात की जाए तो करीब 11 चुनावों में बराबर राजघराने के सदस्य यहां पर विधायक बने हैं. 1962 में पहली बार भदावर राजघराने के राजा महेंद्र रिपुदमन सिंह ने यहां से निर्दलीय चुनाव जीता था, जिसके बाद लगातार यहां से राजघराने के सदस्य ही विधायक चुने गए. वहीं, 2007 में बसपा के मधुसूदन शर्मा ने राजघराने के वोट बैंक में सेंध लगाई और राजा अरिदमन सिंह को हराकर इस सीट पर काबिज हुए. लेकिन फिर से 5 साल बाद चुनाव में राजा अरिदमन सिंह ने सपा के टिकट पर मधुसूदन शर्मा को हरा दिया और राज्य में कैबिनेट मंत्री बने. सन 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से रानी पक्षालिका सिंह विधायक बनी और इस बार फिर से भाजपा ने रानी पक्षालिका सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.

आगरा चुनाव 2022: छावनी विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,62,281

  • महिला मतदाता- 2,10,099

  • पुरुष मतदाता- 2,52,162

आगरा चुनाव: छावनी विधानसभा सीट पर सपा का नहीं खुला खाता 

आगरा छावनी विधानसभा सीट सन 1967 में अस्तित्व में आई थी. उसके बाद सन 1985 से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा और 1989 में भाजपा को इस जीत पर जीत मिली. 1996 तक भाजपा इस सीट पर काबिज रही. 2002 से 2012 तक बसपा का कब्जा रहा. इसके बाद 2017 में भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर जी एस धर्मेश ने इस सीट पर कमल खिलाया और योगी सरकार में राज्यमंत्री बने. अगर सपा की बात की जाए तो इस सीट पर अभी तक इसका खाता नहीं खुला है. इस बार फिर से बीजेपी ने राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश पर दांव लगाया है.

आगरा चुनाव: तीन वीवीआईपी सीटों पर सबकी नजर

आगरा की तीन विधानसभा सीटों पर सबकी नजर है. आगरा छावनी सीट पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जीएस धर्मेश, आगरा ग्रामीण से पूर्व राज्यपाल व बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य और बाह विधानसभा से भदावर राजघराने की रानी पक्षालिका सिंह चुनाव मैदान में हैं. इन तीनों माननीय की किस्मत 10 फरवरी को ईवीएम में बंद हो जाएगी और दस मार्च को पता चलेगा कि कौन जीत का ताज पहनता है और किसे हार का सामना करना पड़ेगा.

आगरा चुनाव: मथुरा में मतदेय स्थल

  • छाता- 407

  • मांट- 449

  • गोवर्धन- 398

  • मथुरा- 492

  • बलदेव- 473

आगरा चुनाव: मथुरा में कुल प्रत्याशी

  • छाता- 12

  • मांट- 9

  • गोवर्धन- 13

  • मथुरा- 15

  • बलदेव- 6

आगरा चुनाव: फतेहपुर सीकरी सीट पर आज तक नहीं जीती सपा

आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट पर आज तक सपा को जीत नहीं मिली है. 2017 में इस जीत पर पहली बार कमल खिला. 2012 में इस सीट पर बसपा जीती थी.

  • 2017- चौधरी उदय भान सिंह- भाजपा

  • 2012- सूरजपाल सिंह- बसपा

  • 2007- सूरजपाल सिंह- अपना दल

  • 2002- चौधरी बाबूलाल- रालोद

आगरा चुनाव: बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने डाला वोट

भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने आगरा में पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वह अपना वोट जरूर डालें.

आगरा चुनाव: खेरागढ़ विधानसभा सीट अभी तक सपा को नहींं मिली जीत

खेरागढ़ विधानसभा सीट पर आज तक सपा को जीत नसीब नहीं हुई. कांग्रेस ने इस सीट से आठ बार जीत दर्ज की है. पिछले चुनावों का परिणाम

  • 2017- महेश कुमार गोयल- बीजेपी

  • 2012- भगवान सिंह कुशवाहा- बसपा

  • 2007- भगवान सिंह कुशवाहा- बसपा

  • 2005- अमर सिंह परमार- रालोद

  • 2002- रमेशकांत लवानियां- बीजेपी

आगरा चुनाव: खेरागढ़, सदर और एत्मादपुर में चेंज किए गए वीवीपैट

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आगरा में मतदान जारी है. इसी बीच, खेरागढ़ में पांच, सदर क्षेत्र में चार और एत्मादपुर में आठ वीवीपैट चेंज किये गए हैं. यह जानकारी डीएम आगरा प्रभु एन सिंह ने दी है.

आगरा चुनाव: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया मतदान

मथुरा की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. मथुरा सदर सीट से प्रत्याशी व ऊर्जा मंंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी मतदान कर दिया है. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और विपक्ष पर हमला बोला.

मथुरा सीट पर आज तक नहीं जीत पायी सपा-बसपा

मथुरा सदर विधानसभा सीट पर आज तक सपा-बसपा को जीत नहीं मिली है. सबसे ज्यादा 9 बार कांग्रेस इस सीट से जीती है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के श्रीकांत शर्मा विधायक हैं. देखें पिछले चुनावों के परिणाम...

  • 2017- श्रीकांत शर्मा- भाजपा

  • 2012- प्रदीप माथुर- कांग्रेस

  • 2007- प्रदीप माथुर- कांग्रेस

  • 2002- प्रदीप माथुर- कांग्रेस

आगरा चुनाव : मथुरा की बलदेव सीट पर आज तक नहीं जीती सपा 

बलदेव सुरक्षित विधानसभा सीट पर आज तक सपा को जीत नहीं मिली है. यह सीट पहल गोकुल विधानसभा सीट के नाम से जानी जाती थी. 2008 में परिसीमन के बाद यह बलदेव विधानसभा सीट के नाम से जानी जाने लगी. यहां से दो बार बीजेपी, दो बार रालोद, दो बार जनता पार्टी, दो बार बसपा को जीत मिली.

आगरा चुनाव: मथुरा की छाता सीट पर आज तक नहीं जीती बसपा

मथुरा की छाता सीट पर आज तक बसपा को जीत नहीं मिली है. इस सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है. देखें पिछले कुछ चुनावों के परिणाम...

  • 2017- लक्ष्मी नारायण- भाजपा

  • 2012- तेजपाल सिंह- रालोद

  • 2007- उदय राज- सपा

  • 2002- उदय राज - सपा

आगरा चुनाव:  ग्रामीण विधानसभा सीट पर सपा को पहली जीत का इंतजार

आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई . अब तक दो चुनाव इस सीट पर हुए हैं, जिसमें अब तक भाजपा और बसपा को जीत मिली है. सपा को पहली जीत का इंतजार है.

आगरा चुनाव: उत्तर विधानसभा सीट पर आज तक नहीं हारी बीजेपी

आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर अभी तक एक भी बार बीजेपी नहीं हारी है. 1985 से लगातार इस सीट पर भाजपा की जीत होती रही है. सपा-बसपा-कांग्रेस का अभी तक खाता नहीं खुला है.

आगरा चुनाव: मतदान केंद्र पहुंचीं बेबी रानी मौर्य

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आगरा के श्री गोपी चंद शिवहरे सनातन धर्म स्कूल के बूथ में वोट डालने के लिए पहुंची.

आगरा चुनाव: गोवर्धन मंदिर पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

मथुरा से प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा गुरुवार की सुबह गोवर्धन मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शन पूजन किया.

आगरा चुनाव: मथुरा में बूथ संख्या 442 पर ईवीएम मशीन खराब

आगरा के बाद मथुरा में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई है. बूथ संख्या 442 पर मतदान प्रक्रिया बाधित हो गई है.

आगरा चुनाव: वार्ड संख्या 302 में मशीन खराब

आगरा में वार्ड संख्या 302 में ईवीएम मशीन खराब हो गई थी. इस वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ.

आगरा चुनाव: दक्षिण विधानसभा सीट पर आज तक सपा को नहीं मिली जीत

आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट पर आज तक सपा जीत नहीं दर्ज कर सकी है. यहां से बीजेपी लगादार दो बार से जीत दर्ज करती आ रही है.

आगरा चुनाव: आगरा कैंट सीट पर आज तक सपा को नहीं मिली जीत

आगरा कैंट सुरक्षित सीट से आज तक सपा को जीत नहीं मिली है. 2017 में यहां से भाजपा के जीएस धर्मेश ने जीत दर्ज की थी. इस सीट से बसपा ने 2002, 2007 और 2012 के चुनाव में जीत की हैट्रिक लगायी थी.

आगरा चुनाव: मथुरा की गोवर्धन सीट पर आज तक सपा को नहीं मिली जीत

मथुरा की गोवर्धन सीट पर आज तक सपा को जीत नहीं मिली है. इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस का ही दबदबा रहा है.

आगरा चुनाव: आगरा और मथुरा में शांतिपूर्वक चल रहा मतदान

आगरा और मथुरा में मतदान 7 बजे से शुरू हो गया है. अभी तक वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है.

आगरा चुनाव: मथुरा की इस सीट पर आज तक नहीं जीती बीजेपी

मथुरा की मांट विधानसभा सीट पर आज तक सपा और बीजेपी को जीत नहीं मिली है. देखें पिछले कुछ चुनावों का परिणाम;

  • 2017- श्यामसुंदर शर्मा- बसपा

  • 2012 (उपचुनाव)- श्यामसुंदर सुंदर शर्मा- टीएमसी

  • 2012- जयंत चौधरी- रालोद

  • 2007- श्याम सुंदर शर्मा- तृणमूल कांग्रेस

  • 2002- श्याम सुंदर शर्मा- कांग्रेस

  • 1996- श्याम सुंदर शर्मा- कांग्रेस

  • 1993- श्याम सुंदर शर्मा- कांग्रेस

  • 1991- श्याम सुंदर शर्मा- कांग्रेस

  • 1989- श्याम सुंदर शर्मा-कांग्रेस

आगरा चुनाव: पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी लाइन

आगरा की 9 और मथुरा की पांच सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई. मतदाताओं की लंबी लाइन बूथों के बाहर लगी हुई है.

आगरा चुनाव: बलदेव सीट पर प्रत्याशी

बलदेव सीट पर बीजेपी ने पूरन प्रकाश जाटव, सपा गठबंधन ने बबीता देवी, बसपा ने अशोक कुमार सुमन, कांग्रेस ने विनेश कुमार सांवल वाल्मीकि और आम आदमी पार्टी ने जीवन लाल जाटव को प्रत्याशी बनाया है.

आगरा चुनाव: मथुरा सीट पर प्रत्याशी

मथुरा सीट पर बीजेपी ने श्रीकांत शर्मा, सपा गठबंधन ने देवेंद्र अग्रवाल, बसपा ने सतीश कुमार शर्मा उर्फ एसके शर्मा, कांग्रेस ने प्रदीप माथुर और आम आदमी पार्टी ने कृष्ण शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

आगरा चुनाव: गोवर्धन सीट पर प्रत्याशी

गोवर्धन सीट पर बीजेपी ने ठाकुर मेघश्याम सिंह, सपा गठबंधन से प्रीतम सिंह, बसपा से राजकुमार रावत, कांग्रेस से दीपक चौधरी और आम आदमी पार्टी से अनंत कौशिक को टिकट दिया गया है.

आगरा चुनाव: मांट सीट पर प्रत्याशी

मांट सीट से बीजेपी ने राजेश चौधरी, सपा गठबंधन ने संजय लाठर, बसपा ने श्यामसुंदर शर्मा, कांग्रेस ने सुमन चौधरी और आम आदमी पार्टी से रामबाबू कटेलिया को प्रत्याशी बनाया गया है.

आगरा चुनाव: मथुरा की 5 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी

छाता में बीजेपी से चौधरी लक्ष्मीनारायण, सपा गठबंधन से तेजपाल सिंह, बसपा से सोनपाल सिंह, कांग्रेस से पूनम देवी और आम आदमी पार्टी से प्रहलाद चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया

आगरा चुनाव: आगरा और मथुरा में वोटिंग शुरू

आगरा और मथुरा में वोटिंग शुरू हो गई है. आगरा की 9 तो मथुरा की पांच सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मतगणना 10 मार्च को होगी.

आगरा चुनाव: कुछ ही देर में शुरू होगा मतदान 

आगरा की 9 सीटों पर वोटिंग आज है. कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. इस बार मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है. मथुरा की सीटों पर भी आज मतदान होना है.

आगरा चुनाव: सीएम योगी ने मतदाताओं से की खास अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...

आगरा चुनाव: मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आगरा और मथुरा की सभी विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

आगरा चुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर कुल मतदेय स्थल

  • एत्मादपुर- 507

  • आगरा कैंट- 484

  • आगरा दक्षिण- 422

  • आगरा उत्तर- 442

  • आगरा ग्रामीण- 468

  • फतेहपुर सीकरी- 428

  • खैरागढ़- 377

  • फतेहाबाद- 384

  • बाह- 384

आगरा चुनाव: यूपी चुनाव के पहले फेज में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 2.28 करोड़

  • पुरुष- 1.24 करोड़

  • महिला- 1.04 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 1,448

आगरा चुनाव: नौ विधानसभा सीटों पर कुल प्रत्याशी

  • एत्मादपुर-14

  • आगरा कैंट- 06

  • आगरा दक्षिण- 10

  • आगरा उत्तर- 13

  • आगरा ग्रामीण- 09

  • फतेहपुर सीकरी- 11

  • खैरागढ़- 13

  • फतेहाबाद- 13

  • बाह- 14

आगरा चुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर कुल मतदाता

  • एत्मादपुर- 4,04,100

  • आगरा कैंट- 4,06,000

  • आगरा दक्षिण- 3,06,500

  • आगरा उत्तर- 4,03,000

  • आगरा ग्रामीण- 4,02,300

  • फतेहपुर सीकरी- 4,23,000

  • खैरागढ़- 3,26,000

  • फतेहाबाद- 3,21,000

  • बाह- 3,32,000

आगरा चुनाव: कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम

  • मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर

  • हैंड सैनेटाइजर

  • ग्लव्स

  • फेस मास्क

  • फेस शील्ड

  • पीपीई किट

  • साबुन, पानी की व्यवस्था

यूपी चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंक/डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक

  • श्रम मंत्रालय की स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई का स्मार्ट कार्ड

  • भारतीय पासपोर्ट

  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

  • केंद्र/राज्य सरकार से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र

  • यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का कार्ड

आगरा चुनाव: बाह सीट पर इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

बाह सीट से बीजेपी ने रानी पक्षालिका सिंह, सपा गठबंधन ने मधूसूदन शर्मा, बसपा ने नितिन वर्मा, कांग्रेस ने मनोज दीक्षित और आम आदमी पार्टी ने नीरज करोड़िया को प्रत्याशी बनाया है.

आगरा चुनाव: फतेहाबाद में इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

फतेहाबाद सीट से बीजेपी ने छोटेलाल वर्मा, सपा गठबंधन ने रूपाली दीक्षित, बसपा ने शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ शैलू, कांग्रेस ने होतम सिंह निषाद और आम आदमी पार्टी ने चंद्रपाल प्रहलाद सिंह गुज्जर को टिकट दिया है.

आगरा चुनाव: खैरागढ़ में इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

खैरागढ़ सीट से बीजेपी ने भगवान सिंह कुशवाहा, सपा गठबंधन ने रौतान सिंह, बसपा ने गंगाधर सिंह कुशवाहा, कांग्रेस ने रामनाथ शिकरवार और आम आदमी पार्टी ने बनवारी लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

आगरा चुनाव: फतेहपुर सीकरी में इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

फतेहपुर सीकरी से बीजेपी ने चौधरी बाबू लाल, सपा गठबंधन ने ब्रिजेश चाहर, बसपा ने डॉ. मुकेश कुमार राजपूत, कांग्रेस ने हेमंत चाहर और आम आदमी पार्टी ने नाजिर खान को प्रत्याशी बनाया है.

आगरा चुनाव: आगरा ग्रामीण में इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

आगरा ग्रामीण सीट से बीजेपी ने बेबी रानी मौर्य, सपा गठबंधन ने महेश कुमार जाटव, बसपा ने किरण प्रभा केसरी, कांग्रेस ने उपेंद्र सिंह और आम आदमी पार्टी ने केशव कुमार निगम को टिकट दिया है.

आगरा चुनाव: आगरा उत्तर में इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

आगरा उत्तर सीट से बीजेपी ने पुरुषोत्तम खंडेलवाल. सपा गठबंधन ने ज्ञानेंद्र गौतम, बसपा ने शब्बीर अब्बास, कांग्रेस ने विनोद कुमार बंसल और आम आदमी पार्टी ने कपिल बाजपेई को प्रत्याशी बनाया है.

आगरा चुनाव: आगरा दक्षिण में इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

आगरा दक्षिण सीट से बीजेपी ने योगेंद्र उपाध्याय, सपा गठबंधन ने विनय अग्रवाल, बसपा ने रवि भारद्वाज, कांग्रेस ने अनुज शर्मा, आम आदमी पार्टी ने रमजान अब्बास को टिकट दिया है.

आगरा चुनाव: आगरा कैंट में इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

आगरा कैंट से बीजेपी ने जीएस धर्मेश, सपा गठबंधन ने कुंवर चंद, बसपा ने भारतेंदु अरुण, कांग्रेस ने सिकंदर वाल्मीकि और आम आदमी पार्टी ने प्रेम सिंह जाटव को टिकट दिया है.

आगरा चुनाव: एत्मादपुर में इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

एत्मादपुर सीट से बीजेपी ने धर्मपाल सिंह, सपा ने वीरेंद्र सिंह चौहान, बसपा ने प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल, कांग्रेस ने शिवाणी सिंह बघेल और आम आदमी पार्टी ने सुमित जाटव उर्फ सुमित सिंह राणा को टिकट दिया है.

आगरा में 2017 में वोटिंग प्रतिशत

  • एत्मादपुर- 48.34

  • आगरा कैंट 44.77

  • आगरा दक्षिण- 51.51

  • आगरा उत्तर- 58.55

  • आगरा ग्रामीण- 51.97

  • फतेहपुर सीकरी- 47.34

  • खैरागढ़- 47.04

  • फतेहाबाद- 48.6

  • बाह- 41.79

मथुरा में वोटिंग प्रतिशत

  • छाता- 51.71

  • मांट- 31.27

  • गोवर्धन- 45.17

  • मथुरा- 56.65

  • बलदेव- 38.15

आगरा की 9 सीटों पर होगा मतदान

आगरा की 9 और मथुरा की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. आगरा में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आगरा की एत्मादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा कैंट, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़. फतेहाबाद और बाह सीटों पर मतदान होगा. मथुरा की छाता, मांट, बलदेव, मथुरा और गोवर्धन सीटों पर वोटिंग होगी.

आगरा और मथुरा में वोटिंग आज

Agra Chunav 2022 Voting Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान आज यानी 10 फरवरी को है. आगरा और मथुरा में भी पहले चरण में वोटिंग है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा.

Exit mobile version