पालीवाल पार्क का निरीक्षण करने पहुंची मंडलायुक्त, पार्क में अराजकतत्व और अव्यवस्था की हुई थी शिकायत

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी पालीवाल पार्क का निरीक्षण करने पहुंच गए. मंडलायुक्त ने पार्क से जुड़ी हुई समस्याओं को दूर करने के लिए एक महीने का समय दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 9:32 PM

आगरा. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी गुरुवार को जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी सहित पूरा अमला लेकर आगरा शहर के मुख्य पार्क पालीवाल पार्क का निरीक्षण करने पहुंच गईं. मंडलायुक्त ने पालीवाल पार्क में मौजूद लाइट और वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट और पार्क में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं को सही करने के निर्देश दिए. पार्क की स्थिति को पूर्ण तरीके से सुधार के लिए एक महीने का समय दिया है. पालीवाल पार्क में सुबह घूमने के लिए आने वाले लोगों ने बेंच पर शराब की खाली बोतले, ट्रैक पर नमकीन के खाली पैकेट, पानी की बोतल आदि मिलने, अराजक तत्वों का प्रवेश, योग आकृतियां का टूटा होना, लाइट की व्यवस्था न होना व अन्य समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त से शिकायत की थी. और उद्यान विकास समिति के सदस्य प्रदीप खंडेलवाल ने कमिश्नर के सामने यह सभी समस्या रखी थी. इसके बाद कमिश्नर अधिकारियों के साथ पालीवाल पार्क का निरीक्षण करने के लिए पहुंची.

Also Read: NCC के 42 कैडेट्स की आसमानी छलांग, सेना के जनरल के साथ 1250 फीट की ऊंचाई से किया जंप , गर्ल्स का जोश इज हाई
पालीवाल पार्क में लाइट एंड साउंड शो का प्रस्ताव

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि पहले से पार्क की स्थिति में काफी सुधार है. सफाई व्यवस्था भी सही से हो रही है. साथ ही यहां पर मेंटेनेंस, पानी की सिंचाई और पार्क में स्थित रेन वाटर हार्वेस्टिंग ऑपरेट होने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. प्लांट को जल्द ही शुरू किया जाएगा. ओपन जिम सही से मेंटेन नहीं है और काफी पौधे हैं जो पुराने हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि पालीवाल पार्क में जहां बोटिंग होती है. वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था सही होनी है. पानी की सफाई होनी है. जिसके लिए एक महीने का समय दिया गया है. साथ ही पालीवाल पार्क में लाइट एंड साउंड शो का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version