14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों का बढ़ा आंकड़ा, मिले सात नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 26

आगरा प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8,556 मरीजों के सैंपल लिए गए, जिनमें सात मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

Agra News: ताजनगरी में कोरोना फिर से अपने पैर पसारने लगा है. जिले में लगातार लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही अब भारी पड़ती दिखाई दे रही है. गुरुवार देर शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आगरा में सात नए कोरोना संक्रमित सामने आए, जिसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 26 हो गई है.

आगरा प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8,556 मरीजों के सैंपल लिए गए, जिनमें सात मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. बीते दिन पांच कोरोना मरीज सामने आए थे. प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए शहर वासियों से लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

Also Read: UP Board Exam 2022: 10th-12th एग्जाम से पहले बोर्ड के निशाने पर परीक्षा केंद्र, आगरा मंडल के 15 कॉलेज डिबार

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखने के बाद कोविड जांच केंद्र फिर से बढ़ा दिए गए हैं. अब आगरा जिला अस्पताल के अलावा 30 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैम्पलिंग की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और सभी स्मारकों पर भी सैंपलिंग की प्रक्रिया लगातार चल रही है.

Also Read: Agra News: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार, एक ATM उखाड़ चुके, दूसरे की फिराक में थे

हैरानी वाली बात यह है कि आगरा में अभी तक 29 लाख लोग कोरोना की पहली डोज ले चुके हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 16 लाख लोगों ने ही कोरोना की दोनों या पूरी डोज लगवा ली है. अभी भी 13 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना की पूरी डोज नहीं लगवाई है. ऐसे में जरूरी है कि लापरवाही न बरती जाए और कोरोना की दोनों डोज लगवाली जाए.

गौरतलब है कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज की भी अनुमति दे दी है. लेकिन यह तभी लगाई जा सकती है जब व्यक्ति कोरोना की दोनों डोज ले चुका हो.

Also Read: Agra News: 9 साल की बेटी बनी ‘श्रवण कुमार’, बीमारी से जूझ रही मां की सेवा करने के साथ परिवार रही संभाल

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें