Agra News: पत्नी को बुलाने की जिद पर अड़े सनकी युवक ने चाची को उतारा मौत के घाट, खुद को भी किया घायल

Agra Crime News: घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कमरे के दरवाजे को तोड़ा और घायल चाची और विकास को अस्पताल में भर्ती करा दिया. दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2022 2:00 PM

Agra Crime News: ताजनगरी की थाना चित्राहट क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार देर रात एक युवक ने अपनी सगी चाची को कमरे में बंधक बनाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया और अपने आपको भी धारदार हथियार से घायल कर लिया. जिसके बाद घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई. पुलिस और परिजनों की मदद से चाची और युवक को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने चाची को मृत घोषित कर दिया और युवक का अभी भी इलाज चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चित्राहट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शाहपुर ब्राह्मण निवासी 30 वर्षीय विकास पुत्र नरेश गुरुवार को अपने कमरे में बैठा हुआ था. इसी दौरान उसकी चाची मंजू देवी विकास को कमरे में खाना देने गई. इसके बाद मंजू के भतीजे विकास ने अपनी चाची को कमरे में बंधक बना लिया. यह देख कर उसकी चाची की पुकार मचाने लगी और उसकी आवाज सुनकर तमाम परिजन व ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. लोगों ने बाहर से विकास को उसकी चाची को बाहर निकालने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना और अपनी पत्नी को मायके से वापस बुलाने की जिद पर अड़ गया.

Also Read: लखनऊ के इन 12 सिनेमा घरों में फ्री में देख सकेंगे फिल्में, जानें कैसे मिलेगी सीट और क्या है टाइमिंग?

विकास की जिद के आगे परिजनों को झुकना पड़ा और उसकी पत्नी को पिनाहट से बुला लिया गया. जिसके बाद विकास की पत्नी ने भी उससे चाची को बाहर निकाल देने की काफी अपील की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा हुआ था. वहीं विकास ने कमरे में मौजूद चाची पर अचानक से चाकू से हमला कर दिया और खुद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया.

घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कमरे के दरवाजे को तोड़ा और घायल चाची और विकास को अस्पताल में भर्ती करा दिया. दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया. आगरा पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मंजू को मृत घोषित कर दिया और घायल विकास की भी हालत गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version