19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra Laxmi Story: दिव्यांग लक्ष्मी से मंगवाई जा रही थी भीख, मुक्त होने के बाद अस्पताल में हो रहा इलाज

मालिक लक्ष्मी को प्रताड़ित कर रहे थे. स्थानीय पशु प्रेमी एस जैन की शिकायत पर मध्य प्रदेश वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए हथिनी को जब्त कर लिया.

Undefined
Agra laxmi story: दिव्यांग लक्ष्मी से मंगवाई जा रही थी भीख, मुक्त होने के बाद अस्पताल में हो रहा इलाज 7

Agra Laxmi Story: नया साल वाइल्डलाइफ एसओएस हाथी अस्पताल के सुरक्षित वातावरण में लक्ष्मी के लिए जीवन में दूसरा मौका पाने की नई उम्मीद लेकर आया है. लगभग 25 से 30 वर्ष आयु की दिव्यांग हथिनी का कथित तौर पर सड़क पर भीख मांगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. उसके मालिक लक्ष्मी को प्रताड़ित कर रहे थे. स्थानीय पशु प्रेमी एस जैन की शिकायत पर मध्य प्रदेश वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए हथिनी को जब्त कर लिया.

Undefined
Agra laxmi story: दिव्यांग लक्ष्मी से मंगवाई जा रही थी भीख, मुक्त होने के बाद अस्पताल में हो रहा इलाज 8

लक्ष्मी को ‘भारत की सबसे पतली हथनी’ कहा जाना गलत नहीं है. लक्ष्मी दुर्बल शरीर के अलावा गंभीर बीमारियों से पीड़ित है. लंबे समय से कुपोषित, असामान्य रीढ़ की हड्डी के उभार, मुड़े हुए घुटनों के साथ हथिनी से लगातार काम करवाया गया, जो एक हाथी के लिए अशोभनीय है.

Undefined
Agra laxmi story: दिव्यांग लक्ष्मी से मंगवाई जा रही थी भीख, मुक्त होने के बाद अस्पताल में हो रहा इलाज 9

मध्य प्रदेश वन विभाग ने लक्ष्मी की बिगड़ती सेहत और गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मालिकों से जब्त कर लिया. मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की प्रक्रिया में है. अदालत के आदेशों के बाद, जिसने मथुरा में वाइल्डलाइफ एसओएस हाथी अस्पताल और संरक्षण एवं देखभाल केंद्र में लक्ष्मी के पुनर्वास की अनुमति दी.

Undefined
Agra laxmi story: दिव्यांग लक्ष्मी से मंगवाई जा रही थी भीख, मुक्त होने के बाद अस्पताल में हो रहा इलाज 10

पशु चिकित्सकों की टीम के साथ एक विशेष हाथी एम्बुलेंस, वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी देखभाल कर्मचारियों ने उसका चिकित्सा उपचार शुरू करने के लिए छतरपुर, मध्य प्रदेश की यात्रा की, लक्ष्मी के साथ दोस्ती और विश्वास का बंधन बनाया. जिससे उसकी अस्पताल तक की यात्रा को सुविधाजनक बनाने में मदद मिले. यात्रा के दौरान हथिनी को तत्काल उपचार एवं राहत प्रदान करने के लिए पशु चिकित्सकों का दल भी चिकित्सा उपकरण लेकर साथ मौजूद रहा.

Undefined
Agra laxmi story: दिव्यांग लक्ष्मी से मंगवाई जा रही थी भीख, मुक्त होने के बाद अस्पताल में हो रहा इलाज 11

हाथी अस्पताल और देखभाल केंद्र में पहुंचने पर लक्ष्मी ने भारत के पहले और एकमात्र हाथी अस्पताल परिसर में विशेषज्ञों के हाथों लेजर थेरेपी, डिजिटल वायरलेस रेडियोलॉजी और थर्मल इमेजिंग जैसी विशेष चिकित्सा प्रक्रियाएं प्राप्त करना शुरू कर दिया है.

Undefined
Agra laxmi story: दिव्यांग लक्ष्मी से मंगवाई जा रही थी भीख, मुक्त होने के बाद अस्पताल में हो रहा इलाज 12

वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ और सह-संस्थापक, कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि लक्ष्मी जैसी गंभीर रूप से दुर्बल और दिव्यांग हथिनी को देख हम हैरान थे. उसकी हालत निश्चित रूप से काफी चिंताजनक है. हम लक्ष्मी की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के प्रति सहानुभूति रखने के लिए न्यायालय के आभारी हैं. उसे आवश्यक चिकित्सा देखभाल हेतु हमारे हाथी अस्पताल में लाने की अनुमति जारी करने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन को धन्यवाद देते हैं.

(रिपोर्ट:- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)

Also Read: Agra News: कौन है जो आगरा में कांग्रेस को नहीं करने देगा रैली, किससे माफी मांगने की रखी गई शर्त?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें