Agra News: पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बदमाशों का आतंक, उखाड़ ले गए ATM मशीन, पुलिस को नहीं लगी भनक

आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र की तोरा चौकी के पास बदमाश, प्राइवेट कंपनी टाटा इंडिकैश की एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 10:01 AM

Agra News: आगरा में देर रात पुलिस से बेखौफ बदमाश एक एटीएम मशीन अपने साथ उखाड़ कर ले गए, जबकि घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर चौकी भी स्थित है, लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी. हालांकि सूचना मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए. फिलहाल, जांच के साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि एटीएम में कितना कैश था.

टाटा इंडिकैश की एटीएम मशीन ले गए चोर

दरअसल, थाना ताजगंज क्षेत्र की तोरा चौकी के पास बदमाशों ने प्राइवेट कंपनी टाटा इंडिकैश की एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए. पुलिस विभाग को जब घटना की जानकारी लगी तो पूरे शहर में हड़कंप मच गया. एटीएम मशीन उखाड़ने की सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार, सीओ सदर राजीव कुमार सिंह और तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने एटीएम मशीन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. वहीं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगा दिया है.

एटीएम मशीन की सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम

आगरा में हजारों एटीएम लगे हैं, जिनमें से तमाम एटीएम मशीन ऐसी है. जहां पर ना तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और ना ही सिक्योरिटी गार्ड मौजूद हैं. इससे पहले भी एटीएम मशीनों से कई बार कैश लूटने की वारदात हो चुकी है, लेकिन फिर भी कई एटीएम मशीन अब भी बिना सिक्योरिटी गार्ड के वीरान पड़ी हैं.

क्या घटना के समय पुलिस कहीं और व्यस्त थी?

एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि, मशीन उखाड़ने वालों की धरपकड़ के लिए कई टीमें लगी हुई हैं. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है, जिससे जानकारी मिले के बदमाश किस वाहन से आए थे और कितने बदमाश थे. वह एटीएम मशीन को लेकर किधर भागे. सूत्रों की माने तो जिस समय घटना को अंजाम दिया गया, उस समय तोरा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों की अवैध वसूली में लगे हुए थे.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत

Next Article

Exit mobile version