पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का केस नहीं लड़ेंगे आगरा के वकील

आगरा एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया, ‘वकीलों ने इन छात्रों का केस न लड़ने का फैसला किया है. अगर कोई वकील ऐसा करता है तो हम उसका बहिष्कार करेंगे.’

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 9:27 AM
an image

AGRA NEWS : प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल में हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया की हार का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. अब आगरा एडवोकेट एसोसिएशन ने घोषणा की है कि आगरा के वकील पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का केस नहीं लड़ेंगे.

इस बारे में जानकारी देते हुए आगरा एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया, ‘वकीलों ने इन छात्रों का केस न लड़ने का फैसला किया है. अगर कोई वकील ऐसा करता है तो हम उसका बहिष्कार करेंगे.’ दरअसल, 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत आगरा के आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में पढ़ने वाले 3 कश्मीरी छात्रों ने सोशल मीडिया पर पाक की जीत का जश्न मनाया था. यही नहीं पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में लाते समय उन पर कुछ लोगों ने हमला भी कर दिया था. इस पूरे प्रकरण में इन कश्मीरी छात्रों से सभी बहत नाराज हैं.

Also Read: भारत की हार का जश्न मनाने वालों पर योगी सरकार गिराएगी गाज, दिया यह आदेश…
Exit mobile version