आगरा : आरबीएस कॉलेज में शुरू हुई M.Ed की प्रवेश प्रक्रिया, जानें , कितनी सीटों पर होंगे एडमिशन

आगरा के राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय ने एमएड के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां से एमएड करने वाले विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय की तरफ से तमाम तरह की सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2023 6:44 PM

आगरा. आगरा के राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय में एमएड के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आरबीएस कॉलेज उत्तर प्रदेश का पहला B.Ed कॉलेज है, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव और संकाय के प्रमुख प्रोफेसर बसंत बहादुर सिंह ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी. आगरा के खंदारी क्षेत्र स्थित राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय यूपी का पहला बीएड कॉलेज है. यहां खुले और अच्छे वातावरण में बीएड और एमएड के विद्यार्थियो के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा के साधन और वेल ट्रेंड स्टाफ उपलब्ध है. वे सभी सुविधाएं महाविद्यालय में उपलब्ध है जो विश्वविद्यालयो में उपलब्ध होती है. कॉलेज द्वारा इस समय एमएड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहें हैं.

प्रोफेसर बसंत बहादुर सिंह ने बताया कि जो विद्यार्थी बीएड करने के बाद महाविद्यालय में एमएड के लिए प्रवेश देना चाहते हो उनके लिए यह कॉलेज सुंदर अवसर प्रदान करेगा. 35 सीटें महाविद्यालय में मौजूद है. और प्रवेश प्रक्रिया द्वारा पिछले वर्ष 35 विद्यार्थियो का एडमिशन लिया गया था. इस बार भी पुरानी प्रक्रिया से ही विद्यार्थियों का प्रवेश लिया जाएगा. प्रो. बसंत बहादुर ने बताया कि यहां से एमएड करने वाले विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय की तरफ से तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद है. जिसमें हर हफ्ते एक सेमिनार कराया जाता है. साथ ही बच्चों को फील्ड एक्सपीरियंस के लिए रियल क्लासरूम टीचिंग भी कराई जाती है. और उसके बाद महाविद्यालय द्वारा इंटर्नशिप की भी सुविधा दी जाती है. NCTE एवं राज्य सरकार के अनुरूप सभी गतिविधियां संचालित किया जाता हैं.

मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश

पिछले सत्र में महाविद्यालय से एमएड पास करने वाले विद्यार्थियो में से 6 विद्यार्थियो ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं. और 11 पूर्व विद्यार्थियो ने विभिन्न कॉलेजों में लेक्चरार के पद को सुशोभित किया है. यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले अधिकतर विद्यार्थी आगरा यूनिवर्सिटी के टॉपर होते हैं.प्रो. बसंत बहादुर यहां तीन साल से हेड है और करीब 14 लोगों का यहां स्टाफ है. प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव बेडकर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर वेब रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके बाद कॉलेज के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपके जरूरी कागज महाविद्यालय में जमा होंगे और मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version