Agra News: महिला पार्षद की नकली मोहर बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, 6 महीने से बना रहा था फर्जी कागजात

Agra News: एत्माद्दौला थाना प्रभारी का कहना है कि पार्षद पति की तहरीर के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है. तथ्य सामने आने के बाद मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 14, 2022 8:12 PM
an image

Agra News: आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के वार्ड 59 की पार्षद के नाम से एक युवक ने अवैध मोहर बना ली, जिसके बाद उसने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागज बनाने का काम शुरू कर दिया. महिला पार्षद के पति को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने करीब आठ दिन पहले इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी और मौके से आरोपी को पकड़ लिया. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

दरअसल, नगर निगम के वार्ड 59 से बीजेपी की पुष्पा कुशवाहा पार्षद हैं. पुष्पा कुशवाहा के पति महेश चंद कुशवाहा को कुछ समय पहले लोगों से जानकारी मिली कि उनकी पत्नी के नाम से कोई व्यक्ति अवैध मोहर बनाकर अनाधिकृत रूप से कागज बनाने में लगा हुआ है. पहले तो पार्षद पति को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने इस मामले की पड़ताल की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्हें पता चला कि वह युवक उनकी पत्नी के नाम की अवैध मोहर बनाकर कई तरह के आधिकारिक कागज बनाने में लगा हुआ है.

Also Read: MLC Elections 2022: आगरा-फिरोजाबाद में एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज, 15 मार्च से नामांकन

पार्षद पति महेश चंद कुशवाहा ने बताया कि रविंद्र यादव (25) बसेरा कॉलोनी नगला रामबल का रहने वाला है. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मैंने आरोपों की पुष्टि करने के लिए करीब 8 दिन पहले ही जांच पड़ताल शुरू कर दी. मुझे जानकारी मिली कि यह युवक उनकी पत्नी के नाम से बनाई हुई मोहर से आधार कार्ड, पैन कार्ड और तमाम तरह के फर्जी कागज बनाने में लगा हुआ है. जिसके बाद मैंने उसे मौके से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस के सामने उस युवक ने अपना गुनाह कबूल किया है और बताया है कि पिछले 6 महीने से वह इस तरह के अवैध काम में लिप्त था.

Also Read: Agra Election results 2022: आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का दबदबा कायम, सपा का हुआ सफाया

एत्माद्दौला थाना प्रभारी का कहना है कि पार्षद पति की तहरीर के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है. तथ्य सामने आने के बाद मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Exit mobile version