Azadi ka Amrit Mahotsav: वीकेंड पर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो बिना पैसे खर्च किए इन जगहों का करें सैर

Agra News: आपको बता दें पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. इसको देखते हुए हर विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने भी बड़ा फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2022 7:11 AM
an image

Agra News: ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ताजमहल सहित देश के सभी ऐतिहासिक स्मारकों को 11 दिनों के लिए निशुल्क कर दिया है. ऐसे में अगर आप आगरा में अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बिना पैसा खर्च किए आप स्मारकों का दीदार कर सकते हैं.

आपको बता दें पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. इसको देखते हुए हर विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने भी बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले से आगरा सहित देश के तमाम शहरों में ऐतिहासिक स्मारकों को देखने वाले पर्यटकों को काफी फायदा होने जा रहा है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ताजमहल समेत देश के सभी ऐतिहासिक स्मारकों को 5 अगस्त से 15 अगस्त तक पर्यटकों के लिए निशुल्क कर दिया है. ऐसे में तमाम देसी विदेशी पर्यटक ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का मुफ्त में दीदार कर सकेंगे.

Also Read: UP Breaking News Live: सीएम योगी का आज आजमगढ़ दौरा, आईटीआई मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजमहल में देसी पर्यटकों के लिए ₹50 एंट्री और और मुख्य मकबरे को देखने के लिए ₹200 चुकाने पड़ते हैं. वहीं विदेशी पर्यटकों को एंट्री के लिए ₹900 और मुख्य मकबरे का दीदार करने के लिए ₹200 का शुल्क देना पड़ता है. लेकिन एएसआई के इस फैसले के बाद तमाम पर्यटकों को निशुल्क में 11 दिन तक ताजमहल समेत अन्य स्मारकों का दीदार करने को मिलेगा.

ताजनगरी आगरा में रोजाना हजारों देशी-विदेशी पर्यटक ताजमहल का दीदार करने आते हैं. ऐसे में पर्यटकों को ताजमहल व अन्य स्मारकों के दीदार के लिए अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ती है. लेकिन एएसआई ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इन सभी स्मारकों को 11 दिन तक निशुल्क कर दिया है. जिससे अगर आप आगरा में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आर्थिक तौर पर आपका बड़ा फायदा हो सकता है.

Exit mobile version