Loading election data...

Agra News: ताजनगरी आगरा में महंगी हुई सब्जी, लोग बोले- घर का बजट गड़बड़ा गया है

Agra News: ताजनगरी आगरा में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है. पेट्रोल, डीजल, सीएनजी गैस और सरसों के तेल के बाद अब सब्जियां भी महंगी हो गई है, जिसे लोगों के घरों का बजट गड़बड़ा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2021 2:32 PM

Agra News: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी गैस के साथ ही सरसों के तेल के दामों में जो इजाफा हुआ है, उसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. वहीं, अब सब्जी के दाम भी आसमान छूते हुए नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर लोग काफी परेशान हैं. सब्जी के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है. जिस प्याज के दाम 20 रुपये प्रति किलो थे, आज वह 40 से 50 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है. टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो है. इसी के साथ ही शिमला मिर्च, हरी मिर्च, गोभी, भिंडी आदि सब्जियों के दामों में भी इजाफा हुआ है.

सब्जी विक्रेताओं के कहना है कि जो व्यक्ति पहले एक किलो सब्जी खरीदता था, वह बढ़े हुए दाम सुनकर सिर्फ आधा किलो खरीद रहा है. पेट्रोल, डीजल महंगा हो गया है. जिन गाड़ियों में मंडी से सब्जी आती है, उन्होंने भाड़ा बढ़ा दिया है. यह भी एक कारण सब्जियों के महंगे होने का है. गुजरात मे हुई लगातार बारिश से भी कुछ सब्जियों की फसलों में नुकसान हुआ है, जिसके कारण सब्जी महंगी है.

Also Read: Agra News: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पांच लोगों की डूबने से मौत, मरने वालों में दो सगे भाई

सब्जी खरीदने आये सोनू का कहना था कि सब्जी के दामों की वजह से घर का बजट गड़बड़ा गया है. वहीं, सब्जी विक्रेता रामू का कहना है कि जब ऊपर से ही सब्जी महंगी आ रही है तो उन्हें भी महंगी ही सब्जी बेचनी पड़ रही है.

Also Read: Agra News: आगरा में डेंगू का कहर, 20 घंटे में सात बच्चियों समेत आठ लोगों की मौत

रिपोर्ट- मनीष गुप्ता

Next Article

Exit mobile version