आगरा: प्रेम संबंध में हुई पुलिसकर्मी की बेटी की हत्या, प्रेमी और उसका पिता हुआ गिरफ्तार
Agra News: आगरा में प्रेम संबंध के चलते पुलिसकर्मी की बेटी को प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Agra News: आगरा में प्रेम संबंध के चलते एक प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. घर से कॉलेज के लिए निकली युवती की उसके प्रेमी ने गला घोट कर हत्या कर दी. सबूतों को छुपाने के लिए प्रेमी युवक और उसके पिता ने युवती के शव को जलाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने शव को अधजली अवस्था में बरामद कर लिया और जांच पड़ताल में जुट गई. छानबीन के बाद पुलिस ने इस मामले में युवती के प्रेमी आशीष और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलेसर में नगला नैनसुख निवासी सिपाही वीरपाल सिंह का परिवार एत्माद्दौला की मंडी समिति के पास स्थित सांता कुंज कॉलोनी में रहता है. वीरपाल सिंह वर्तमान में मथुरा में यूपी 112 की पीआरवी पर तैनात है. वीरपाल सिंह की बड़ी बेटी 20 वर्षीय खुशबू संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय से द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. सोमवार सुबह 9:30 बजे वह कॉलेज की कहकर घर से निकली थी. इसके बाद वह वापस नहीं आई. घर वालों ने जब उसके मोबाइल पर कॉल किया तो वह भी स्विच ऑफ बता रहा था. काफी तलाशबीन के बाद घर वालों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना एत्माद्दौला में दर्ज कराई.
Also Read: ज्ञानवापी विवाद: काशी के संत ने किया बड़ा ऐलान, ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग का करेंगे जलाभिषेक
एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के करीब 4:00 बजे खंदौली क्षेत्र में आबिदगढ़ के पास जलेसर रोड पर युवती का जलता हुआ शव पुलिस को दिखा. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने कंबल डालकर आग बुझाई. युवती के शव का ऊपरी हिस्सा बच गया था जिसके बाद परिजनों ने युवती के चेहरे और कपड़ों को देखकर उसकी शिनाख्त कर ली. इसके बाद जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि युवती नाउ की सराय के नवनीत नगर में रहने वाले आशीष तोमर के घर पर गई थी.
युवती और आशीष तोमर के बीच में प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं. युवती और आशीष की घर पर ही कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद आशीष ने गला घोटकर युवती की हत्या कर दी. अपने पिता के साथ युवती के शव को एक कपड़े में लपेटकर जलेसर रोड पर सुनसान जगह रख दिया और पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी. एसएसपी ने बताया कि युवती को जलाने के बाद आरोपी आशीष ने उसका मोबाइल कहीं फेंक दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना खंदौली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.