Agra News: आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में सिरौली मार्ग पर आरसीसी रोड और नाले के निर्माण के लिए लंबे समय धरना प्रदर्शन चल रहा है. इस धरने में शामिल एक वृद्ध महिला की शनिवार रात मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही महिला की मौत की जांच पड़ताल की जा रही है.
घटना थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली ग्राम पंचायत में स्थित सिरौली मार्ग की है. यहां 81 दिन से लोग धरने पर बैठे हुए हैं, जिसमें कई बार महिलाओं, बुजुर्गों ने भू समाधि ली और प्रशासन के खिलाफ जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन भी किया, लेकिन अभी तक उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी है. 13 अक्टूबर को यहां सावित्री देवी के नेतृत्व में महिलाएं और पुरूष धरने पर बैठ गए थे. सभी ने रास्ते में ही पंडाल बना कर धरना शुरू कर दिया था.
वहीं, उनके साथ विकास नगर निवासी 65 वर्षीय रानी भी धरने पर बैठी हुई थी. शनिवार रात करीब 11 बजे अन्य महिलाओं के साथ रानी धरना स्थल पर बने पंडाल में ही सो गई. सुबह 6 बजे जब महिलाएं उठीं तो उन्होंने रानी देवी को भी उठने के लिए आवाज लगाई, लेकिन जब रानी देवी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो महिलाओं ने उन्हें जाकर देखा तो रानी देवी की सांसे बंद हो चुकी थी. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
Also Read: Agra News: ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों का बढ़ा आंकड़ा, मिले सात नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 26
धरने का संचालन कर रही सावित्री देवी ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी और बेरुखी की कारण ही रानी देवी की जान गई है. 13 अक्टूबर से आरसीसी रोड और नाले के लिए धरना चल रहा है, हालांकि प्रशासन ने बुधवार को आरसीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया, लेकिन नाले का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है. नाले का निर्माण शुरु ना होने की वजह से महिलाएं अभी भी धरने पर बैठी हुई थी. लोगों का मानना है कि ठंड की वजह ही शायद रानी देवी की जान चली गई.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत