Loading election data...

Bakrid 2022: खुशखबरी, इस दिन मुफ्त में कीजिए ताजमहल का दीदार, तीन घंटे तक मिलेगा निशुल्क प्रवेश

Bakrid 2022: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने वीकेंड को ताजमहल की एंट्री फ्री कर दी है. जिससे पर्यटक रविवार के दिन मुफ्त में ताज का दीदार कर सकेंगे. रविवार को ईद उल जुहा(बकरीद) का त्योहार है इसी कारण एएसआई ने यह आदेश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2022 7:16 AM

Bakrid 2022: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने वीकेंड को ताजमहल की एंट्री फ्री कर दी है. जिससे पर्यटक रविवार के दिन मुफ्त में ताज का दीदार कर सकेंगे. रविवार को ईद उल जुहा(बकरीद) का त्योहार है इसी कारण एएसआई ने यह आदेश जारी किया है. एएसआई के आदेश के अनुसार ताजमहल परिसर में स्थित शाही मस्जिद में नमाज के लिए रविवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक नमाजियों के लिए फ्री एंट्री रहेगी, इस दौरान पर्यटक भी ताजमहल का फ्री में दीदार कर सकेंगे.

आपको बता दें आम दिनों में हर शुक्रवार को ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज होती है. जिसके लिए 2 घंटे नमाजियों की एंट्री फ्री रहती है. लेकिन इस बार रविवार के दिन ईद मनाई जाएगी. ऐसे में रविवार को सुबह ताजमहल में ईद उल जुहा की नमाज अदा की जाएगी. जिसके चलते एएसआई ने सुबह 7 बजे से 10 बजे तक नमाजियों की एंट्री ताजमहल में निशुल्क कर दी है. इस दौरान ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटक भी निशुल्क एंट्री पा सकेंगे.

Also Read: UP: बरेली के टेलर की नूपुर शर्मा को धमकी, बोला- सामने खड़ी कर दो काट दूंगा गर्दन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एएसआई के अनुसार ताजमहल पर्यटकों के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुलता है. सूर्योदय से पहले ही पर्यटकों के लिए ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर टिकट विंडो खुल जाती है. और इसके बाद ही ताजमहल में एंट्री की ऑनलाइन टिकट ली जा सकती है. पर्यटक एएसआई की वेबसाइट के साथ ही ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके भी अपना टिकट जनरेट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version