आगरा वासी ध्यान दें! पंचकुइयां से कोठी मीना बाजार का रास्ता पांच दिन तक रहेगा बंद, ये है डायवर्जन रूट

Agra city news: रेलवे ने प्रशासन से पंचकुइयां-कोठी मीना बाजार मार्ग को 5 दिन के लिए बंद करने की अनुमति मांगी थी. जिसके लिए प्रशासन ने रेलवे को मार्ग बंद रखने की अनुमति दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2021 9:11 AM
an image

आगरा में स्थित पंचकुइयां चौराहे से कोठी मीना बाजार की तरफ जाने वाला रास्ता करीब 5 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. रेलवे द्वारा इस मार्ग पर पड़ने वाले आर यू बी पर गार्डर बदलने का काम किया जाएगा. जिसके चलते 5 दिन तक यह मार्ग पूर्ण रुप से बंद रहेगा. प्रशासन को इसके बारे में बता दिया गया है. जिससे कि यहां से निकलने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जा सके. 15 दिसंबर को रात 12 बजे यह मार्ग बंद कर दिया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचकुइयां चौराहे से कोठी मीना बाजार मैदान जाने वाले रास्ते पर रेलवे का ओवर ब्रिज बना हुआ है. रेलवे के इंजीनियर विभाग द्वारा आर यू बी के पुराने गार्डर बदलने का काम किया जाना है. इसके लिए रेलवे ने प्रशासन से पंचकुइयां-कोठी मीना बाजार मार्ग को 5 दिन के लिए बंद करने की अनुमति मांगी थी. जिसके लिए प्रशासन ने रेलवे को 15 दिसंबर रात 12 बजे से 20 दिसंबर की रात तक मार्ग बंद रखने की अनुमति दे दी.

पंचकुइयां कोठी मीना बाजार मार्ग बंद होने की वजह से यहां से निकलने वाले हजारों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. दरअसल यह रास्ता जयपुर हाउस शाहगंज एमजी रोड को जोड़ता है. जिसकी वजह से इस रास्ते से पूरे दिन वाहन गुजरते हैं.

रास्ता बंद होने की वजह से लोगों को दूसरे रास्ते से निकलना पड़ेगा जिसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन हुआ है. इसमें लोग जयपुर हाउस या शाहगंज जाने के लिए पंचकुइयां चौराहे से राधा बल्लभ इंटर कॉलेज होकर जाएंगे इसके अलावा सदर तहसील होते हुए भी शाहगंज जाया जा सकेगा.

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एस के श्रीवास्तव ने बताया कि आर यू बी 1345/4 के पुराने गार्डन को पीएसी स्लैब में बदला जाना है. यह काम सुबह 16 दिसंबर से शुरू होगा जिसके लिए रास्ता बंद किया जाना है.

Also Read: Agra News: वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर 10 रुपए की वसूली, वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश

इनपुट : राघवेंद्र सिंह गहलोत

Exit mobile version