Loading election data...

Agra Paper Leak Case: पेपर लीक कर छात्रों को बेचता था कॉलेज का ही प्राचार्य, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Agra Paper Leak Case: ताजनगरी के आगरा कॉलेज में पेपर लीक मामले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी अछनेरा के एक महाविधालय का प्रिंसिपल है. एसपी सिटी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2022 6:54 PM

Agra Paper Leak Case: ताजनगरी के आगरा कॉलेज में पेपर लीक मामले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी अछनेरा के एक महाविधालय का प्रिंसिपल है. एसपी सिटी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बतया कि विद्यालय प्रशासन ने इस आरोपी को पेपर लीक करने के लिए ही प्रिंसिपल के पद पर तैनात किया था. साथ ही आरोपी महाविद्यालय प्रशासन के कहने पर ही परीक्षा से पहले आए हुए सील पेपरों को खोल कर मोबाइल पर लीक करता था. जहां भी यह पेपर जाता था उन सभी से पैसे लिए जाते थे.

आपको बता दें कि 11 मई को आगरा कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष का जंतु विज्ञान का द्वितीय प्रश्न पत्र एवं गणित का द्वितीय प्रश्न पत्र संपन्न होना था. लेकिन परीक्षा से करीब 1 घंटे पहले ही कॉलेज के बाहर मौजूद छात्र छात्राओं के मोबाइल में दोनों प्रश्न पत्र की प्रति पहुंच गई.कॉलेज के प्रिंसिपल को किसी ने इस बारे में जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने एक टीम को बाहर भेजा. बाहर जाकर जब जांच पड़ताल की गई तो करीब 15 से 20 छात्र-छात्राओं के मोबाइल में दोनों प्रश्नपत्र पाए गए.जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को दी.

इस मामले में विश्वविद्यालय ने जांच पड़ताल की जिसके बाद इस बारे में जानकारी पुलिस को दे दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना लोहामंडी पुलिस और एसपी सिटी विकास कुमार व एडीएम सिटी मौके पर पहुंचे. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया. आगरा की पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में ही जुटी हुई थी.इसी दौरान विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा का 14 मई को होने वाला बीएससी का रसायन विज्ञान का प्रथम प्रश्न पत्र छात्र छात्राओं के मोबाइल में मिला.

Also Read: उन्‍नाव में BJP विधायक के रिश्‍तेदार की बदसलूकी पर फूट-फूटकर रोया ट्रैफिक सिपाही, जानें क्‍या है मामला?

वहीं डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं के लगातार लीक हो रहे पेपर के मामले पर संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सर्किट हाउस में जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ एक बैठक बुलाई. इसमें उन्होंने पेपर लीक करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. साथ ही विश्वविद्यालय की तरफ से परीक्षाओं में बरती जा रही लचर व्यवस्था पर अपनी नाराजगी भी जताई. और आगरा के एसएसपी को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया.

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पेपर लीक में शामिल लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही थी और सर्विलांस के माध्यम से सभी मोबाइलों की जांच पड़ताल भी की जा रही थी. ऐसे में जानकारी मिली कि अछनेरा में स्थित हरिचरणलाल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने पेपर लीक किया है. इसके बाद पुलिस ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अनेक सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया और सफलता प्राप्त करते हुए बुधवार को अनेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version