Agra News: बीयर की केन लेकर पेट्रोल लेने पहुंचा शख्स, आगरा से आया हैरान करने वाला Video

Agra News: पंप पर बियर की कैन में पेट्रोल ले रहे युवक और पेट्रोल देने वाले कर्मचारी का वीडियो पास में ही मौजूद एक युवक ने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2022 2:10 PM

Agra News: ताजनगरी में रोक के बावजूद पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल खुले आम ग्राहकों को दिया जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें पंप पर ग्राहक को बियर की कैन में पेट्रोल दिया जा रहा है. इस वीडियो के बाद आपूर्ति विभाग ने पंप पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज में स्थित एचपी के पेट्रोल पंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रात को एक युवक पेट्रोल पंप पर आया और बोतल में पेट्रोल मांगने लगा. पेट्रोल पंप कर्मी ने मना कर दिया कि उसके पास बोतल नहीं है इसके बाद युवक ने इधर-उधर बोतल की तलाश की लेकिन बोतल कहीं नहीं मिली. आखिर में युवक पास में ही पड़ी हुई एक बियर कि खाली केन पंप पर ले आया और कैन में पंप कर्मचारी से 50 का पेट्रोल ले लिया.

Also Read: Kanpur News: एक करोड़ की लागत से हाईटेक बनेगी पार्षद लाइब्रेरी, कायाकल्प को हरी झंडी, मिलेंगी ये सुविधाएं

पंप पर बियर की कैन में पेट्रोल ले रहे युवक और पेट्रोल देने वाले कर्मचारी का वीडियो पास में ही मौजूद एक युवक ने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बोतल में पेट्रोल देने की पूर्ण रूप से मनाही होने के बावजूद तमाम पंप कर्मचारी खुलेआम पेट्रोल दे रहे हैं. जिसकी वजह से कई बार आपराधिक वारदात भी घटित हो जाती है लेकिन पंप कर्मचारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एडीएम सिटी ने जिला आपूर्ति निरीक्षक को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version