23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात नीरज उर्फ नरेंद्र को दबोचा, बदमाश के पैर में लगी गोली

आगरा और मथुरा में लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को छकाने वाले बदमाश से आगरा पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से फायरिंग हुई जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया.

आगरा. आगरा और मथुरा में लूटने वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को छकाने वाले बदमाश से आगरा पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया. बदमाश के साथ मुठभेड़ के दौरान फायरिंग हुई जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने जो बदमाश गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ आगरा और मथुरा में लूट और डकैती व गैंगस्टर के करीब 43 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश नीरज उर्फ नरेंद्र निवासी ग्राम राल थाना जैत जिला मथुरा न्यू आगरा थाना क्षेत्र के पोइया घाट के पास किसी वारदात की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी शुरू कर दी.पोइया घाट के आसपास पुलिस घेराबंदी कर रही थी इस दौरान बदमाश बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाश बाइक से फिसल गया और उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. ऐसे में पुलिस ने भी जवाब फायरिंग की जिसमें बदमाश के दाएं पैर में गोली लग गई. इससे वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया.

27 अक्टूबर को निर्भय नगर में सोने की चेन छीनी

डीसीपी सूरज राय ने बताया कि नीरज उर्फ नरेंद्र ने 27 अक्टूबर को थाना न्यू आगरा क्षेत्र के निर्भय नगर में एक लड़के से सोने की चेन छीन ली थी. जिसके बाद थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया था. 21 अक्टूबर को थाना कमला नगर क्षेत्र के अंतर्गत लुटेरे ने एक महिला से भी सोने की चेन छीनी थी. इसके संबंध में थाना कमला नगर में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुठभेड़ में घायल होने के बाद अभियुक्त को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया. और उसके पास से लूटी हुई दो चेन बरामद की गई हैं. साथ ही लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, फर्जी नंबर प्लेट, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें