11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: यूट्यूब वीडियो देखकर ज्वेलरी की दुकान में की चोरी, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़े तीन शातिर

Agra News: आगरा के श्रीराम चौक कमला नगर मार्केट में ज्वेलरी का शोरूम है. बुधवार की रात चोरों ने यहां आठ लाख के जेवरात चोरी कर लिए थे. जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी और 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस चोरी का खुलासा भी कर दिया.

आगरा. ताजनगरी के थाना कमला नगर क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया. चोरों ने यूट्यूब से देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही चोरी में प्रयोग किए गए सभी सामान को चोरों ने ऑनलाइन मनाया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिज बिहार कमला नगर निवासी प्रशांत वर्मा का श्रीराम चौक कमला नगर मार्केट में ज्वेलरी का शोरूम है. बुधवार की रात चोरों ने यहां आठ लाख के जेवरात चोरी कर लिए थे. जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी और 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस चोरी का खुलासा भी कर दिया.

पुलिस के अनुसार चोर दुकान में शटर को रस्से से उठाकर अंदर घुसे जिसके बाद उन्होंने अलमारी को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन जब उनसे अलमारी नहीं टूटी तो वह उसे कटर और आरी काटने की कोशिश करने लगे, इसके बावजूद उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई तो चोरों ने तिजोरी को उखाड़ लिया और अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे. लेकिन इसमें भी वह सफल नहीं हो सके. इसके बाद उन्होंने शोरूम में रखी करीब 8 लाख की ज्वेलरी को चोरी कर लिया. और मौके से फरार हो गए. सुबह जब कई लोग जिम करने के लिए निकले तो उन्होंने दुकान का शटर उठा हुआ देखा उसके बाद दुकान मालिक प्रशांत वर्मा को घटना जानकारी दी.

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि चोरी में शामिल नवजोत सिंह उर्फ परमजीत उर्फ जानी, मनोज एवं कमल सिंह ने बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी करने से पहले उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखे और तिजोरी खोलने और काटने के औजार भी ऑनलाइन मंगाए थे. वहीं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पुलिस ने सारे जेवरात बरामद कर लिए हैं. चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार कटर, सूटकेस, ड्रिल मशीन और चाबियां भी बरामद हुई हैं. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इन अभियुक्तों की यह दूसरी चोरी है.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को कमला नगर के डी ब्लॉक स्थित मकान के दूसरे फ्लोर से गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं परमजीत पुत्र चम्मेल सिंह मूल रूप से हाथरस जनपद के गोकुलधाम मेडु रोड का रहने वाला है. मनोज पुत्र रतनलाल हाथरस जनपद के नगला रानी थाना हाथरस गेट का निवासी है. कमल सिंह अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के गांव नगला बहरामपुर का रहने वाला है. थाना कमला नगर प्रभारी उत्तम चंद पटेल ने बताया कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला इन अभियुक्तों का साथी सूरज निवासी रोहरी थाना हाथरस गेट का रहने वाला है और अभी फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें