Agra News: आगरा के थाना सदर में धर्म के नाम पर एक बार फिर हंगामा करने का प्रयास किया गया. जहां, सड़क किनारे सार्वजनिक दीवार को हरे रंग से रंग कर वहां फूल और अगरबत्तियां जलाकर उसे धर्मस्थल का रूप दिया गया. इस भारतीय जनता पार्टी छावनी मंडल के कार्यकर्ताओं ने नंद टॉकीज चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस से शिकायत करने के बावजूद उचित कार्रवाई ना होने पर गुरुवार को भाजपा छावनी मंडल के कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर प्रदर्शन किया और बंगले की दीवार को केसरिया रंग से रंग दिया. उस पर जय श्री राम लिख दिया.
भाजपा छावनी मंडल के अध्यक्ष विजय गौड़ का कहना था कि नंद टॉकीज चौराहे पर इस बंगले के केयरटेकर कमिश्नर हैं. इस बंगले में पहले लाइब्रेरी होती थी लेकिन यह अभी खाली पड़ा है. इसी के सहारे दूसरे समुदाय के व्यक्ति की फूल की दुकान है. आरोप है कि उस बंगले की दीवार को हरे रंग से रंग दिया गया. फिर दीवार में बने आले में पूजा की जा रही थी. अगर इसे नहीं रोका जाता तो यहां पर दूसरे समुदाय का पूजा स्थल बन जाता.
Also Read: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के 5 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, घटना में 100 से ज्यादा लोगों की गई थी जान
छावनी मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिनों पहले इसकी शिकायत क्षेत्र की पुलिस से भी की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की. अब भाजपा कार्यकर्ताओं को यह कदम उठाना पड़ा. इस कार्रवाई के बाद उन्हें अवगत भी करा दिया गया है. दुकानदार को भी हिदायत दी गई है कि अगर इस इस दीवार को दोबारा हरे रंग में रंगा गया और गेट पर बने आले में दीपक रख कर पूजा अर्चना की गई तो पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से शिकायत की जाएगी.