Loading election data...

BBAU: बीकॉम के रिजल्ट में दूसरा विषय दिखाकर लगा दिया एमडबल्यू, छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक से की शिकायत

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए बीकॉम के रिजल्ट में फिर से खामी आ गई है. तमाम विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम में कोई अन्य विषय दिखाकर सभी के रिजल्ट में एमडबल्यू लगा दिया है लेकिन उन्होंने उस विषय की परीक्षा ही नहीं दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2023 2:04 PM
an image

आगरा. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए बीकॉम के रिजल्ट में फिर से खामी आ गई है. तमाम विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम में कोई अन्य विषय दिखाकर सभी के रिजल्ट में एम डबल्यू लगा दिया है लेकिन उन्होंने उस विषय की परीक्षा ही नहीं दी. परीक्षा नियंत्रक का कहना है की कमी को जल्दी दूर कराया जा रहा है.

आधा अधूरा परीक्षा परिणाम से विद्यार्थी परेशान

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा समय निकलने के बाद बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षाएं कराई गई. काफी समय बाद परीक्षा परिणाम घोषित हुआ लेकिन विश्वविद्यालय ने आधा अधूरा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. बीकॉम के परीक्षा परिणाम में 200 से ज्यादा परीक्षार्थियों को अनुपस्थित दर्शा दिया गया. विद्यार्थियों ने जब अपना परिणाम देखा तो वह समूह में इकट्ठे होकर विश्वविद्यालय पहुंचे और परीक्षा नियंत्रक से शिकायत की. जिस पर परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि 24 घंटे के अंदर आपका परिणाम अपडेट कर दिया जाएगा.

24 घंटे बीतने के बाद भी जब परीक्षार्थियों का परिणाम अपडेट नहीं हुआ तो वह फिर से विश्वविद्यालय पहुंच गए और उन्होंने हंगामा किया. तब जाकर 13 सितंबर की शाम तक विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम को सही किया गया.

Also Read: आगरा: एमबीबीएस-बीएएमएस की कॉपी बदलने के मामले में जांच तेज, ED ने 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल

राजा बलवंत सिंह कॉलेज की बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा वर्षा यादव अपनी शिकायत लेकर विश्वविद्यालय पहुंची. उन्होंने बताया कि पहले उनके रिजल्ट में एब्सेंट लगा दी गई जिसे बाद में अपडेट कर दिया गया. लेकिन अब विश्वविद्यालय द्वारा उनके परीक्षा परिणाम में ह्यूमन रिसोर्स विषय अंकित कर दिया गया है और उसमें मार्क्स वेटिंग लगा दी गई है. लेकिन उन्होंने ऑडिटिंग का पेपर दिया था जबकि उनके पास ह्यूमन रिसोर्स नाम का कोई विषय भी नहीं था.

Exit mobile version