UP News: दो महीने बाद शुरू हुई बीएएमएस की परीक्षाएं, आगरा विश्वविद्यालय ने अपलोड किया गलत एडमिट कार्ड

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस की जो परीक्षाएं 5 अगस्त को होनी थी, वह स्थगित कर दी गई थी. इन परीक्षाओं को मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. इन परीक्षाओं में 1000 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2023 11:06 PM

आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) की बीएएमएस की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई. सुबह 8 से 11 बजे की शिफ्ट में परीक्षाएं शुरू हुई. 5 अगस्त को बीएएमएस के प्रथम, द्वितीय तृतीय और चतुर्थ प्रोफेशनल परीक्षाएं होनी थी. लेकिन ईडी की जांच के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. बीएएमएस की परीक्षाओं में मंगलवार को करीब 1034 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं. वहीं बुधवार से शुरू होने वाली परीक्षा में करीब 1016 बच्चे बैठेंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीएएमएस की परीक्षा में कुल 3400 नामांकन हुए हैं.

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा 5 अक्टूबर को बीएएमएस की परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी गई. जिसके अनुसार परीक्षाएं आज 10 अक्टूबर से शुरू हुई. जो कि 1 नवंबर तक जारी रहेंगी. विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस के यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर में बीएएमएस प्रथम प्रॉफ की सप्लीमेंट्री और स्पेशल परीक्षाएं शुरू कराई गई. वहीं बीएएमएस तृतीय प्रॉफेशनल की 2018, 2019 की मुख्य और स्पेशल सप्लीमेंट्री परीक्षा कराई गई.

बीएएमएस की परीक्षा देने आए छात्रों ने बताया कि काफी लंबे समय से हम सब परीक्षार्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं नहीं कराई गई. वहीं अब परीक्षाएं शुरू हो गई है तो काफी सही लग रहा है. अब परीक्षाओं के बाद उम्मीद यही है कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द कॉपियों का मूल्यांकन कराकर परिणाम भी जारी कर दे.


एडमिट कार्ड जारी करने में लापरवाही

विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को बीएएमएस की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में लापरवाही बरती गई. बीएएमएस चतुर्थ प्रॉप के फाइनल एयर के बच्चों की परीक्षा के एडमिट कार्ड भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिए गए. जिससे बीएएमएस के तमाम बच्चों को काफी दूर से आगरा आना पड़ा. लेकिन जब बच्चे सुबह परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो पता चला कि उनकी परीक्षा अभी शुरू नहीं हुई है और गलती से एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं. हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा इससे संबंधित एक पत्र भी जारी कर दिया गया और वेबसाइट पर अपलोड हुए प्रवेश पत्र भी हटा दिए गए.

Also Read: UP News: सीएम योगी ने 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र दिये, बोले-रोजगार सृजन का गंतव्य बनकर यूपी

Next Article

Exit mobile version